लखनऊ: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एक पॉश कॉलोनी में रास्ते के विवाद ने बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक मोड़ ले लिया है. जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई प्रभावशाली लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामला सार्वजनिक रास्ते को अवैध रूप से बंद करने और विरोध करने वालों को धमकाने से जुड़ा है. वीडियो वायरल होने और दस्तावेज सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सख्त कदम उठाए हैं.
यह मामला अहिमामऊ स्थित स्वस्तिक सिटी कॉलोनी का है, जहां 20 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते को बंद करने की कोशिश की गई. आरोप है कि जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने अपने प्लॉट के पास दीवार खड़ी कर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. यह रास्ता कॉलोनी के अन्य निवासियों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है. विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और मामला थाने तक पहुंच गया.
कॉलोनी निवासियों का आरोप है कि विरोध के दौरान उन्हें धमकाया गया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेकर दबाव बनाया गया. कहा गया कि विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. आरोप यह भी है कि विनय सिंह हथियारबंद लोगों और अपने सरकारी गनर के साथ मौके पर पहुंचे थे. विवाद बढ़ने पर कॉलोनी वासियों ने बनाई गई दीवार को गिरा दिया.
कौशल तिवारी की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज की गई. इसमें विनय सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, उनका सरकारी गनर और 8 से 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर BNS की कई धाराओं के साथ SC ST Act की धाराएं भी लगाई गई हैं. ये धाराएं धमकी, आपराधिक साजिश और अत्याचार जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ी हैं.
शुरुआत में कॉलोनी वासियों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई. उल्टा तत्कालीन थानाध्यक्ष ने विनय सिंह की तहरीर पर निवासियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मंगलवार को विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद कॉलोनी निवासी पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर से मिले और नक्शा व रजिस्ट्री के दस्तावेज सौंपे. कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लिया.
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए. धनंजय सिंह का नाम सामने आने से मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया है. कॉलोनी निवासियों का कहना है कि यह लड़ाई आम नागरिकों के अधिकारों की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.