प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कांटी गांव में ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 साल की लड़की सरिता की उसके ही माता-पिता ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह हत्या 5 नवंबर की रात को हुई थी और लड़की का शव अगले दिन झाड़ियों के पास बरामद किया गया.
पुलिस जांच में सामने आया कि माता-पिता ने पहले अधिकारियों को गुमराह किया था, लेकिन बाद में पिता रमेश ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि परिवार बेटी के चरित्र को लेकर नाराज था, क्योंकि वह कई लड़कों से संपर्क में थी, जिससे पिता को सामाजिक बदनामी का डर था.
रिपोर्ट के अनुसार, हत्या की रात सरिता की मां ने उसे नींद की गोली दी, जिसके बाद पिता ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या उनके घर से लगभग 70 से 80 मीटर की दूरी पर की गई थी. इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों रमेश और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विवेक यादव ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग का है और दोनों माता-पिता से पूछताछ जारी है ताकि हत्या की पूरी साजिश और अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके.
इसी तरह का एक ऑनर किलिंग का मामला इसी साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी सामने आया था, जब बिहार के मोतीपुर निवासी एक विवाहित जोड़े की महिला के परिवार वालों ने उनकी इच्छा के विरुद्ध शादी करने पर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान 23 वर्षीय मुन्नी गुप्ता और 25 वर्षीय दुखन साहू के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार वाले मुन्नी के दुखन से शादी करने से नाराज थे और उन्होंने एक भव्य शादी समारोह आयोजित करने के बहाने जोड़े को अपने घर बुलाया था. हालांकि, जोड़े के पहुंचने के बाद, हाथीनाला के पास उनकी हत्या कर दी गई. बाद में, पुलिस ने मुन्नी के भाइयों, मुन्ना कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया.