menu-icon
India Daily

'मैं वो दिन कभी भूल नहीं सकता...', अखिलेश यादव ने बयां किया अपना पुराना दर्द!

Akhilesh Yadav: लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक बार मैं मंदिर गया था, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं. मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा जब सीएम के घर को गंगा जल से साफ किया गया था. अब आप चंद्रमा पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बातें की जा रही हैं. क्या भाजपा किसी कांग्रेस नेता या किसी अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है?

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
 Akhilesh Yadav
Courtesy: Social Media

Akhilesh Yadav: लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान अखिलेश यादव का पुराना दर्द भी दिखा. उन्होंने कहा कि एक बार मैं मंदिर गया था, कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं हवन और पूजा करूं. हालांकि उन्होंने इस दिन और कौन चाहता था कि वे पूजा या फिर हवन न करें, उसका जिक्र नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा जब विधानसभा चुनाव में हारने के बाद 2017 में जब मैंने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास को छोड़ा था, तब सीएम हाउस को गंगा जल से साफ किया गया था.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब आप चंद्रमा पर जाना चाहते हैं, डिजिटल इंडिया की बातें की जा रही हैं...क्या भाजपा किसी कांग्रेस नेता या किसी अन्य व्यक्ति की जाति पूछ सकती है? दरअसल, मंगलवार को लोकसभा में सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछ ली. अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना सवाल पूछा. इसके बाद राहुल गांधी ने इसे अपना अपमान बताया और कहा कि मैं इसके लिए माफी मांगने को भी नहीं कहूंगा. 

सीएम हाउस...गंगाजल... पहले भी कई बार छलक चुका है अखिलेश का दर्द

ये पहली बार नहीं है, जब अखिलेश यादव का पुराना 'दर्द' सामने आया है. इससे पहले भी वे कई बार सीएम हाउस को गंगाजल से साफ कराने को लेकर सवाल पूछ चुके हैं. पिछले साल 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पन्ना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि जब मैंने मुख्यमंत्री आवास खाली किया, तो योगी आदित्यनाथ ने सीएम आवास को गंगाजल से साफ कराया. इसके बाद ही वे मुख्यमंत्री आवास में रहने गए. 

पिछले साल ही मार्च में जब राहुल गांधी की सांसदी गई थी, तब भी अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए गंगाजल से सीएम हाउस को साफ कराने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास को धुलवाया था, उस समय पिछड़ों का अपमान हुआ था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि पिछड़ों के घर को आप (भाजपा) गंगाजल से धुलवाओगे. दरअसल, मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सजा होने के बाद अखिलेश अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.