menu-icon
India Daily

UP News: पहले प्रेम विवाह फिर पिता के घर पथराव, शिक्षिका बेटी का वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Daughter Attacked her father’s house : आज के समय में लोग पैसों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. ऐसा ही एक मामला मथुरा के जगदीशपुरा इलाके से सामने आ रहा है, जहां एक बेटी ने अपने पिता के घर पर पथराव कर दिया. जिसका वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

Daughter Attacked her father’s house

Daughter Attacked her father’s house:  हर पिता का मन होता है कि वो अपने बच्चों की शादी धूम धाम से कराए, लेकिन अगर बाप का ये सपना पूरा नहीं हो पाता तो उसको बहुत दुःख होता है, फिर वो किसी भी हद तब जाता है. एक ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया है. यहां की रहने वाली एक युवती परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली. इसके बाद परिवार वालों ने उनके रिश्ता तोड़ दिया तो लड़की माता-पिता के घर पत्थरबाजी करने लगी. परेशान होकर माता-पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, आगरा के जगदीशपुरा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षिका बेटी ने पिता की संपत्ति में हिस्सा न मिलने से नाराज होकर उनके घर पर जमकर हंगामा किया और पथराव कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती पत्थर फेंकते और हंगामा करते हुए नजर आ रही है.

शकुंतला नगर के निवासी देवी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सुरेखा ने 2021 में मथुरा निवासी एक युवक से लव मैरिज की थी. इस शादी के बाद परिवार और बेटी के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. देवी सिंह का कहना है कि शादी के बाद बेटी ने परिवार से पूरी तरह से दूरी बना ली थी.

संपत्ति को लेकर विवाद

बेटी का आरोप है कि पिता ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया और उसकी हिस्सेदारी की मांग को लगातार नजरअंदाज किया. पिता ने बताया कि सुरेखा 2015 से शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में मथुरा में नौकरी कर रही हैं. उनका कहना है कि बेटी शादी के बाद से ही परिवार पर अनर्गल दबाव बना रही है.

बार-बार कर रही है हंगामा

देवी सिंह ने बताया कि सुरेखा बार-बार उनके घर के बाहर आकर हंगामा करती है. वह स्कूटी पर पत्थर और कांच की बोतलें लाती है और घर पर फेंकती है. 27 अक्टूबर और 26 नवंबर की घटनाओं में बेटी ने घर के बाहर तोड़फोड़ की. परेशान पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि बेटी द्वारा लगातार की जा रही धमकियों और पथराव से पूरा परिवार डर में जी रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.