बिजनौर में एक लेखपाल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है. लेखपाल ने एक महिला से दीवार बनवाने की अनुमति देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. महिला ने 30 हजार रुपये दे दिए, बाकी के रकम नहीं दे पाई. इससे नाराज लेखापाल ने बुलडोजर मंगाकर दीवार गिरवा दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया.
#बिजनौर में एक लेखपाल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। लेखपाल ने एक महिला से दीवार चिनवाने की अनुमति देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिला ने किसी तरह 30 हजार रुपये का इंतजाम किया, लेकिन यह रकम लेखपाल के लिए नाकाफी साबित हुई। नाराज होकर लेखपाल ने बुलडोजर बुलवाकर… pic.twitter.com/ms79OjEROh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 4, 2024
पुलिस कर्मियों ने संभाला मामला 1 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में महिलाएं और अन्य लोग लेखपाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए हंगामा करते दिख रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात को संभालते नजर आए. पीड़ित महिलाओं ने डीएम से लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि रिश्वत लेकर न केवल उनके अधिकार छीने गए, बल्कि उन्हें बेघर भी कर दिया गया. मामले पर जिला प्रशासन का बयान आना बाकी है.