menu-icon
India Daily

लेखपाल को रिश्वत की पूरी रकम नहीं मिली तो बुलडोजर से गिरा दी दीवार, वीडियो में कैद हुई करतूत

लेखपाल ने एक महिला से दीवार बनवाने की अनुमति देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. महिला ने 30 हजार रुपये दे दिए, बाकी के रकम नहीं दे पाई. इससे नाराज लेखापाल ने बुलडोजर मंगाकर दीवार गिरवा दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

बिजनौर में एक लेखपाल पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है. लेखपाल ने एक महिला से दीवार बनवाने की अनुमति देने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. महिला ने 30 हजार रुपये दे दिए, बाकी के रकम नहीं दे पाई. इससे नाराज लेखापाल ने बुलडोजर मंगाकर दीवार गिरवा दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया.

 

बरुकी गांव की निवासी अनीता, गीता और सुनीता ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन  पर निर्माण के लिए हल्का लेखपाल दिनेश कुमार ने नापतोल कर अनुमति दी थी. लेकिन इसके बदले उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत ली गई. महिला ने कहा कि लेखापाल ने रिश्वत की मांग की थी. हमने कुछ पैसे दिए भी, लेकिन पैसा नहीं देने पर उसने दिवार गिरा दिया. 

पुलिस कर्मियों ने संभाला मामला 1 मिनट 10 सेकंड के वीडियो में महिलाएं और अन्य लोग लेखपाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए हंगामा करते दिख रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हालात को संभालते नजर आए. पीड़ित महिलाओं ने डीएम से लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि रिश्वत लेकर न केवल उनके अधिकार छीने गए, बल्कि उन्हें बेघर भी कर दिया गया. मामले पर जिला प्रशासन का बयान आना बाकी है.