प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां आशीष यादव नाम के एक रीलबाज ने युवती का न्यूड वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस वीडियो में आरोपी भी दिख रहा है, जो शराब के नशे में है. आरोपी युवक पीड़िता को अपनी पत्नी बताते हुए उसके साथ अश्लील हरकत करता है. इस मामले में बीते माह की 28 तारीख को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पीड़ित युवती एक मंदिर के पुजारी की बेटी है. उसके पिता ने बताया कि वह परिवार के साथ मंदिर परिसर में ही रहते हैं. 19 नवंबर को आरोपी मंदिर आया और उनकी बेटी को धमकाते हुए जबरन अपने साथ ले गया. विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी.
पिता के अनुसार, उनकी बेटी घर से कुछ जेवर, करीब दो लाख रुपये, आधार कार्ड और अपनी शैक्षिक मार्कशीट भी साथ ले गई. परिवार का कहना है कि आशीष युवती पर दबाव बना रहा था और शिकायत करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी.
पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी आशीष यादव पर पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उस पर मारपीट, चोरी, लूट और रंगदारी जैसे सात से अधिक मुकदमे चल रहे हैं. वह पहले जेल भी जा चुका है. घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.
नैनी थाने के इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम ने कहा कि मामले से जुड़े वीडियो की जांच कराई जा रही है. और साथ ही युवती की बरामदगी प्राथमिकता है, क्योंकि उसके बयान के बाद ही कई बातें साफ हो पाएंगी. पुलिस का मानना है कि युवती मिलने के बाद घटना का पूरा सच सामने आ जाएगा.
आशीष यादव प्रयागराज के अरैल का रहने वाला है. उसके पिता डेयरी का व्यवसाय करते हैं, जबकि आशीष खुद को इलाके में प्रभावशाली दिखाने की कोशिश करता है. वह लग्जरी गाड़ियों में घूमता है और लोगों को धमकाने का आरोप भी उस पर लगा है.
सोशल मीडिया पर भी वह खुद को दबंग छवि वाला व्यक्ति दिखाता है. आशीष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी, सांसद धनंजय सिंह, किसान नेता राकेश टिकैत, कांग्रेस नेता अजय राय व उज्जवल रमण जैसे नेताओं के साथ वीडियो अपलोड कर चुका है. इंस्टाग्राम पर ‘aashish_yadav_arail’ नाम से उसका अकाउंट है, जिसके 258K फॉलोअर हैं.