menu-icon
India Daily

'घरों में सप्लाई हो रहा...', ग्रेटर नोएडा में जहरीला पानी पीने से कई लोग पड़े बीमार, प्राधिकरण पर कार्रवाई नहीं करने का लगा आरोप

डेल्टा वन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रमोद भाटी ने बताया कि शहर के प्रमुख सेक्टरों में से एक डेल्टा वन में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सेक्टर के ब्लॉक C-152 से C-202 तक पानी दूषित होकर घरों में पहुंच रहा है.

Anuj
Edited By: Anuj
'घरों में सप्लाई हो रहा...', ग्रेटर नोएडा में जहरीला पानी पीने से कई लोग पड़े बीमार, प्राधिकरण पर कार्रवाई नहीं करने का लगा आरोप

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन में दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं. इनमें उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी शिकायतें शामिल हैं. सभी मरीजों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरडब्ल्यूए का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से घरों में सप्लाई हो रहे पानी में सीवर का पानी मिला हुआ है. पानी काफी गंदा और बदबूदार है, लेकिन शिकायत के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

दूषित पानी से 8 लोग हुए बीमार

डेल्टा वन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रमोद भाटी ने बताया कि शहर के प्रमुख सेक्टरों में से एक डेल्टा वन में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सेक्टर के ब्लॉक C-152 से C-202 तक पानी दूषित होकर घरों में पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार पानी में इतनी बदबू आती है कि उसका इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो जाता है. इस वजह से आठ लोग बीमार हो गए हैं और उनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. अधिकतर लोग घर का पानी पीना छोड़कर बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं.

पुरानी और खराब पाइपलाइन

डेल्टा 2 आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि शहर को बसाए कई साल हो चुके हैं, लेकिन पानी और सीवर की पाइपलाइन को सही तरीके से मेंटेन नहीं किया गया. सेक्टर बसाने के समय ही पाइपलाइन बिछाई गई थी और तब से कोई सुधार नहीं हुआ. पुरानी पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण सीवर का पानी मुख्य सप्लाई में मिल रहा है. इसके अलावा सीवर के पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है.

स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

सेक्टर C के निवासी शख्स ने बताया कि दूषित पानी पीने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें पेट में दर्द और उल्टी की समस्या हो रही थी. चिकित्सक से दवाई लेने के बाद उन्हें कुछ आराम मिला. वहीं, एक महिला ने बताया कि उनके घर में तीन दिन से गंदा पानी आ रहा है. सोमवार को उनकी बेटी दूषित पानी पीने से बीमार हो गई. उसे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. 

दूषित पानी की समस्या गंभीर

ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है. लोग शुद्ध पानी के लिए बाहर से पानी खरीदने को मजबूर हैं. आरडब्ल्यूए ने कई बार प्राधिकरण को शिकायत की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है. स्थिति तब तक गंभीर बनी रहेगी, जब तक पाइपलाइन की मरम्मत और शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाती.