menu-icon
India Daily

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार, सोने-चांदी के सिक्के, लैपटॉप समेत कई महंगे समान बरामद

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए एक संगठित तरीका अपनाया. ये लोग खुद को बैंक के अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड धारकों से संपर्क करते थे. ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजते थे, यह लिंक लोगों को एक ऐसी वेबसाइट पर ले जाता था जो असली बैंक की वेबसाइट जैसी दिखती थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
6 criminals involved in fraud in the name of increasing credit card limit arrested from Noida

नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया गया है, जो उनकी धोखाधड़ी के काम में इस्तेमाल होता था.

ऐसे करते थे ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए एक संगठित तरीका अपनाया. ये लोग खुद को बैंक के अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड धारकों से संपर्क करते थे. ग्राहकों को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी एक फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजते थे, यह लिंक लोगों को एक ऐसी वेबसाइट पर ले जाता था जो असली बैंक की वेबसाइट जैसी दिखती थी.

आरोपी ग्राहकों से नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और OTP जैसी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेते थे और फिर इस जानकारी का इस्तेमाल कर आरोपी महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान खरीदते थे.

आरोपियों से कई महंगे सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कई महंगे सामान बरामद किए हैं जिनमें

  • 28 मोबाइल फोन
  • 12 चांदी के सिक्के
  • 4 सोने के सिक्के
  • एक लैपटॉप
  • घटना में प्रयुक्त एक आई-10 कार
  • एक जुपिटर स्कूटी शामिल है.

आरोपियों का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार, रवि कांत मौर्य, तेज सिंह, विकास झा, नागेंद्र शर्मा, और नवाब खान के रूप में हुई है. जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह ने कितने अन्य मामलों में इसी तरह की ठगी की है.

आम जनता को सतर्क रहने की सलाह
नोएडा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. साथ ही, उन्होंने आम जनता को ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है. पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर ही साझा करें. किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें.