Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने शनिवार (14 दिसंबर) को ग्रेटर नोएडा स्थित इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (आईआईटीजीएनएल) का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने टाउनशिप के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी सुविधाओं की सराहना की. मंत्री के साथ इस भ्रमण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और आईआईटीजीएनएल की निदेशक पतंजलि दीक्षित ने उन्हें टाउनशिप के विकास कार्यों और औद्योगिक आवंटनों की जानकारी दी.
योगी सरकार के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने टाउनशिप में स्थापित प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की विशेष रूप से सराहना की. उन्होंने टाउनशिप के प्रत्येक प्लॉट से पाइप के माध्यम से कूड़ा जमा करने और उसे प्रोसेसिंग प्लांट तक भेजने की आधुनिक तकनीक को भी समझा. इसके साथ ही मंत्री ने इसे एक स्मार्ट और पर्यावरण-संवेदनशील पहल करार दिया, जो देशभर में एक आदर्श बन सकता है.
अत तक स्मार्ट टाउनशिप में हुआ 6 हजार करोड़ का निवेश
वहीं, आईटीजीएनएल की इस स्मार्ट टाउनशिप में अब तक 6000 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. इस टाउनशिप में करीब 18 बड़ी कंपनियां, जैसे कि हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मे मोबाइल, और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना कारोबार स्थापित किया है. यह टाउनशिप 750 एकड़ क्षेत्र में प्लग एंड प्ले तकनीक से बसाई गई है, जिसमें वर्क टू साइकिल, 24 घंटे बिजली, एलईडी लाइट, सीसीटीवी सुरक्षा और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं.
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक हब
प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने बोड़ाकी के पास प्रस्तावित मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही इन दोनों प्रोजेक्ट्स के तहत रेलवे, बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी, जिससे उद्योगों को माल ढुलाई में आसानी होगी. बोड़ाकी के पास एक रेलवे टर्मिनल और लॉजिस्टिक हब बनाए जाने से क्षेत्र में परिवहन और उद्योगों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी.
इस स्मार्ट टाउनशिप का देश में होना गर्व की बात
इसके साथ ही सूबे के राज्यमंत्री और प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि इस तरह की स्मार्ट टाउनशिप का देश में होना गर्व की बात है, और इसे और अधिक विकसित किया जाएगा ताकि औद्योगिक क्षेत्र में और भी बेहतर परिणाम मिल सकें.