Woman killed In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भागवतपुर इलाके में एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बच्चों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया की 40 साल की महिला की जान चली गई मृतका की पहचान सुनीता के रूप में हुई है, जो एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती थी.
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब सुनीता का नाती पानी भरने गया था और वहां मौजूद कुछ अन्य बच्चों से उसकी कहासुनी हो गई. यह झगड़ा देखते ही देखते बड़ों तक पहुंच गया और फिर मामला हिंसक रूप ले बैठा.
पुलिस के मुताबिक, इस झगड़े में सुनीता पर राजकुमार और रामकिशोर, जो सिधौली (सीतापुर) के निवासी हैं, और रामभरोसे, जो कमलापुर का रहने वाला है, ने मिलकर हमला किया. पहले उन्होंने सुनीता को लात-घूंसों से पीटा और फिर उस पर ईंटों से वार किया. इस हमले में महिला को काफी चोटें आईं.
स्थानीय लोगों की मदद से सुनीता को गंभीर हालत में रामसागर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उन्हें अरम्बा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने बताया कि मृतका के पति खेलावन मांझी की शिकायत पर इटौंजा थाने में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों आरोपी भी उसी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे, जहां सुनीता काम करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.