menu-icon
India Daily

Woman killed In Lucknow: लखनऊ में बच्चों के मामूली झगड़े ने छीनी महिला की जान, गुस्से में तीन लोगों ने उतारा मौत के घाट

Woman killed In Lucknow: एक 40 वर्षीय महिला, जो ईंट भट्ठे पर मजदूर के रूप में काम करती थी, की बच्चों के बीच के छोटे विवाद में हत्या कर दी गई. यह विवाद उसके पोते के पानी लेने जाने पर शुरू हुआ था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Woman killed In Lucknow
Courtesy: social media

Woman killed In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भागवतपुर इलाके में एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बच्चों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया की 40 साल की महिला की जान चली गई  मृतका की पहचान सुनीता के रूप में हुई है, जो एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती थी.

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब सुनीता का नाती पानी भरने गया था और वहां मौजूद कुछ अन्य बच्चों से उसकी कहासुनी हो गई. यह झगड़ा देखते ही देखते बड़ों तक पहुंच गया और फिर मामला हिंसक रूप ले बैठा.

इन लोगों पर लगा हत्या का आरोप

पुलिस के मुताबिक, इस झगड़े में सुनीता पर राजकुमार और रामकिशोर, जो सिधौली (सीतापुर) के निवासी हैं, और रामभरोसे, जो कमलापुर का रहने वाला है, ने मिलकर हमला किया. पहले उन्होंने सुनीता को लात-घूंसों से पीटा और फिर उस पर ईंटों से वार किया. इस हमले में महिला को काफी चोटें आईं.

इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की मदद से सुनीता को गंभीर हालत में रामसागर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उन्हें अरम्बा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

FIR दर्ज

डीसीपी नॉर्थ जोन गोपाल चौधरी ने बताया कि मृतका के पति खेलावन मांझी की शिकायत पर इटौंजा थाने में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों आरोपी भी उसी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे, जहां सुनीता काम करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.