यूपी में स्कूल की वैन से हो रही थी शराब की सप्लाई, सामने आया शिक्षा को शर्मसार करने वाला वीडियो
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल की वैन का इस्तेमाल शराब ढोने के लिए किया गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

सिद्धार्थनगर जनपद में शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जिले के थरौली क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल की वैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वैन के अंदर शराब की पेटियां रखी हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वैन सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की है, और इसका इस्तेमाल स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने के बजाय शराब पहुंचाने के लिए किया जा रहा था.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी राहगीर ने वैन में शराब ले जाते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल वैन, जिस पर स्कूल का नाम भी लिखा हुआ है, उसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वीडियो में बताया गया है कि यह घटना सनई क्षेत्र की है, जहां एक शराब की दुकान पर स्कूल वैन से शराब उतारी जा रही थी.
स्कूल की साख पर सवाल
जिस स्कूल की वैन इस वीडियो में नजर आ रही है, उसका नाम सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल बताया गया है जो थरौली क्षेत्र में स्थित है. स्कूल प्रशासन पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें इस गतिविधि की जानकारी थी, या फिर यह किसी ड्राइवर या कर्मी की लापरवाही का परिणाम है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह वैन नियमित रूप से शराब ढोने के काम में तो नहीं लगाई जा रही थी.
प्रशासन और पुलिस पर उठ रहे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आमतौर पर स्कूल वैन की नियमित जांच और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होती है, फिर भी ऐसी गतिविधियों का सामने आना गंभीर लापरवाही का संकेत देता है.
Also Read
- त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन पर छाए संकट के बादल, टिपरा मोथा विधायक ने समर्थन वापस लेने की दी धमकी
- मजे लेने के लिए अमीर शख्स ने अपने कर्मचारी के ऊपर छोड़ दिया शेर, वायरल वीडियो पर भड़के लोग
- नौकरी के सपने लेकर गया था विदेश, लौटने की उम्मीद में टिकी मां की आंखें, माली में अल-कायदा ने अगवा किया ओडिशा का बेटा