Pak Spy Arrested Rajasthan: भारत की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है. राजस्थान के डीग से एक 32 वर्षीय व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर पाकिस्तान की यात्रा भी की थी और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वहां के कुछ लोगों से फोन पर संपर्क में था.
यह गिरफ्तारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और अपराध अन्वेषण विभाग (CID) की संयुक्त कार्रवाई में की गई. अधिकारियों के अनुसार, कासिम के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस हद तक जासूसी गतिविधियों में शामिल था.
जांच एजेंसियों का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय आरोपी कासिम पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था. यह संदेह भी जताया जा रहा है कि उसने भारत से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को दी हो सकती है.
इससे पहले गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने कच्छ बॉर्डर इलाके से एक अन्य संदिग्ध जासूस साहदेव सिंह गोहिल को पकड़ा था. गोहिल एक स्वास्थ्यकर्मी था और उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने का आरोप है. बताया गया कि वह भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और भारतीय वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेजता था.
यह घटनाक्रम उस बड़े राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था. उस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद तीन दिनों में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 11 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.