menu-icon
India Daily

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में जोर पकड़ने लगा मानसून; जयपुर, बीकानेर समेत 13 जिलों में इस दिन होगी मूसलाधार बारिश

राजस्थान में मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक राज्य में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rajasthan Rain Alert
Courtesy: x

Rajasthan rain alert: राजस्थान में मानसून अब जोर पकड़ने लगा है. मौसम विभाग ने अगले दो सप्ताह तक राज्य में जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की है. खासकर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक प्रबल वर्षा का अनुमान है. शुक्रवार को बीकानेर, झुंझुनू सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई. हालांकि, धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की दुखद मृत्यु हो गई.

जयपुर मौसम केंद्र ने शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए अजमेर, अलवर, ब्यावर, दूदू, जयपुर, झुंझुनू और केकड़ी में भारी वर्षा का अनुमान जताया है. बारां, झालावाड़ और कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ज्योतिषाचार्यों ने भी जयपुर के जंतर-मंतर पर सम्राट यंत्र के वायु परीक्षण के आधार पर कहा, "जयपुर के 100 किलोमीटर के दायरे में बेहद अच्छी बारिश होगी."

पिछले 24 घंटों में बारिश का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई. धौलपुर के सरमथुरा में सबसे ज्यादा 80 मिमी, जोधपुर के लोहावट में 41 मिमी, नागौर के खींवसर में 54 मिमी, आऊ में 40 मिमी, मूंडवा में 45 मिमी, परबतसर में 37 मिमी, भरतपुर के वैर में 30 मिमी, बूंदी के हिंडौली में 54 मिमी, नैनवां में 41 मिमी, बीकानेर के कोलायत में 37 मिमी, बीकानेर शहर में 61 मिमी, चूरू के रतनगढ़ में 39 मिमी, राजगढ़ में 35 मिमी, करौली के टोडाभीम में 54 मिमी, हिंडौन में 28 मिमी, सवाई माधोपुर में 56 मिमी, खंडार में 64 मिमी, बौंली में 55 मिमी, झुंझुनू के उदयपुरवाटी में 64 मिमी, गुढ़ागौड़जी में 49 मिमी और अजमेर के पीसांगना में 53 मिमी बारिश हुई. 

Topics