Khatu Shyam Mandir: राजस्थान की खाटू नगरी इस समय भक्ति और श्रद्धा के अद्भुत माहौल में डूबी हुई है. निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर देशभर से लाखों की संख्या में बाबा श्याम के भक्त यहां उमड़ पड़े हैं. गुरुवार रात से ही लंबी कतारें लग चुकी हैं और हर कोई बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने की आस लगाए खड़ा है.
स्पेशल ट्रेन सेवा: उत्तर पश्चिम रेलवे ने खाटू जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है.
09633 रेवाड़ी से रींगस: हर रात 10:50 बजे रवाना, सुबह 1:35 बजे रींगस पहुंचेगी (7 जून तक)
यह ट्रेन अटेली, नारनौल, डाबला, नीमका थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी, जिससे हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को जबरदस्त राहत मिलेगी.
बढ़ती भीड़ को देखते हुए 5 जून रात 12 बजे से 7 जून दोपहर 12 बजे तक रींगस-खाटू रोड पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है. SDM बृजेश गुप्ता के अनुसार, श्रद्धालु अब एनएच-52 होते हुए मंढा मोड़ से खाटू पहुंच सकते हैं. यह व्यवस्था भीड़ को कंट्रोल में रखने और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए की गई है.
थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, होमगार्ड और सुरक्षा स्टाफ हर जगह तैनात हैं. सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
मंदिर कमेटी और प्रशासन ने मिलकर जगह-जगह पेयजल, छाया, प्राथमिक चिकित्सा, मोबाइल टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. इसके अलावा 24x7 मॉनिटरिंग टीम लगातार नजर रख रही है कि कोई अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.