menu-icon
India Daily

'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं...', फैन के सवाल पर ऋषभ पंत ने दिया मजेदार जवाब, देखें वीडियो

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. ऐसे में एयरपोर्ट पर एक फैन ने रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया और ऋषभ पंत ने उसका मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

Rohit Sharma Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में एक फैन के सवाल का ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा. गुरुवार, 5 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हुई, जहां उसे 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 

इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर एक फैन ने पंत से पूछा कि रोहित शर्मा कहां हैं. रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वह इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन पंत ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब देकर सबका दिल जीत लिया.

ऋषभ पंत ने फैन को दिया मजेदार जवाब

फैन ने जब पूछा, "रोहित भाई कहां हैं?" तो पंत ने तुरंत हंसते हुए कहा, "वो गार्डन में घूम रहे हैं." यह जवाब रोहित शर्मा के एक मशहूर डायलॉग की याद दिलाता है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. फैन ने मजाक में आगे पूछा कि क्या पंत को गार्डन की याद आएगी? इस पर पंत ने हंसते हुए जवाब दिया, "हां, गार्डन की बहुत याद आएगी." इस छोटे से पल ने सभी को हंसी का ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया. इस मजेदार बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा का शानदार टेस्ट करियर

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 4301 रन बनाए. उनके नाम 12 शतक हैं, जो सभी भारत की जीत में आए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के लगाए, जो भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग (91 छक्के) के बाद दूसरा सबसे ज्यादा है. बतौर कप्तान, उन्होंने 24 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें 12 में जीत, 9 में हार और 3 ड्रॉ रहे.

आईपीएल 2025 में रोहित का जलवा

हाल ही में हुए आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने 15 पारियों में 29.85 की औसत और 149.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 418 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले, जिसके कारण वह मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.