menu-icon
India Daily

दिवाली की रात भारत-पाक सीमा पर धमाका, बमनुमा वस्तु पर लिखा मिला रहस्यमयी कोड, सेना ने शुरू की जांच

Jaisalmer Explosion: सीमा के बेहद करीब स्थित इस औद्योगिक क्षेत्र में हुई घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह वस्तु सीमा पार से मिसफायर होकर आई है या फिर किसी सैन्य अभ्यास के दौरान गलती से इस क्षेत्र में आ गिरी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Jaisalmer Explosion
Courtesy: Gemini AI

Jaisalmer Explosion: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले के राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) औद्योगिक क्षेत्र में दिवाली की रात हुए एक रहस्यमयी विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई. यह धमाका एक मार्बल फैक्ट्री के भीतर हुआ, जिसकी जांच अब भारतीय सेना कर रही है.

घटना सोमवार देर रात की है, जब अचानक हुए तेज धमाके से फैक्ट्री के श्रमिक और आसपास के लोग डर गए. फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक अर्जुनदास ने बताया कि पहले उन्हें लगा यह आवाज़ दिवाली के पटाखों की होगी, लेकिन जब वे बाहर निकले तो फैक्ट्री की टिन शेड की छत में एक बड़ा छेद और जमीन पर जलती हुई आग दिखाई दी. उन्होंने आग बुझाई और गंभीरता को समझे बिना वापस सोने चले गए.

जमीन पर पड़ी मिली भारी वस्तु

अगली सुबह जब वे मौके पर लौटे तो जमीन पर एक भारी धातु की वस्तु देखी, जिस पर '51 मिमी' और 'ILLG' अंकित था. पास ही एक पैराशूट भी मिला, जिससे संकेत मिलता है कि वह वस्तु हवा से धीरे-धीरे नीचे आई होगी. घबराए अर्जुनदास ने तुरंत फैक्ट्री मालिक को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को खबर दी.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अधिकारी प्रेमदान रतनू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके की घेराबंदी की और प्रारंभिक जांच शुरू की. पुलिस ने वस्तु को सुरक्षित किया और सेना के बम निरोधक दल को बुलाया. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह वस्तु किसी इल्यूमिनेटिंग प्रोजेक्टाइल की हो सकती है, जो रात के अभियानों में क्षेत्र को रोशन करने के लिए उपयोग किया जाता है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

सीमा के बेहद करीब स्थित इस औद्योगिक क्षेत्र में हुई घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक, जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह वस्तु सीमा पार से मिसफायर होकर आई है या फिर किसी सैन्य अभ्यास के दौरान गलती से इस क्षेत्र में आ गिरी. फिलहाल सेना और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच कर रही है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.