menu-icon
India Daily

हिस्ट्रीशीटर का किडनैप कर भाग रहे बदमाशों की गाड़ी ट्रॉले से टकराई, 2 की मौत, 3 घायल

Jhunjhunu Kidnapping Case:  पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस वारदात के पीछे एक कुख्यात बदमाश का नाम सामने आ रहा है. दोनों बदमाशों के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है और दोनों में अपने वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Jhunjhunu historysheeter Kidnapping Case
Courtesy: Gemini AI

Jhunjhunu Kidnapping Case: राजस्थान के झुंझुनू से एक बेहद ही हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का अपहरण कर भाग रहे बदमाश सड़क हादस एक शिकार हो गए. जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए. फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को प्रथम दृष्टया ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.

शराब ठेके के पास से बदमाशों ने किया अगवा

दरअसल, जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया को रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे गाड़ियों में सवार होकर आए करीब 6 बदमाशों ने उस समय घेर लिया, जब वो एक शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था. बदमाशों ने अपने कैंपर वाहन से डेनिस की स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें डरा-धमका कर भगा दिया. डेनिस का अपहरण कर भागते समय बदमाशों की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी टक्कर मार दी, जिससे ठेला पलट गया, जिससे वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

पुलिस के पीछा करने से घबराए बदमाश, घबराहट में ट्राले से टकराई गाड़ी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गयी. एएसपी देवेंद्र राजावत के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस से घबराकर बदमाशों ने रसोड़ा गांव के पास डेनिस को फेंक दिया और तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई. इसी दौरान तेज रफ्तार की वजह से बदमाशों की कैंपर चूड़ी अजीतगढ़ गांव के पास ट्रॉले से टकरा गई. हादसे में हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मुकुंदगढ़ और विनोद मीणा की मौत हो गई, वहीं तीन बदमाश घायल हो गए. घायलों का इलाज मंडवा के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है.

दो गुटों की आपसी रंजिश का बताया जा रहा है मामला

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस वारदात के पीछे कुख्यात बदमाश दीपक मालसरिया का नाम सामने आ रहा है. डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है और दोनों में अपने वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है. पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते डेनिस का किडनैप किया गया. बता दें कि हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया जिले के कुख्यात अपराधियों में गिना जाता है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, रंगदारी, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 12 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है. डेनिस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं.