menu-icon
India Daily

जयपुर में हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार कार ने रिटायर्ड सेना अधिकारी को कुचला; महिला कर रही थी ड्राइव

जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यहीं नहीं कार रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को 10 फीट तक घसीटा ले गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur Hit and Run Case
Courtesy: X

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यहीं नहीं कार ने रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को 10 फीट तक घसीटा. ये घटना वहां पर लगे CCTV कैमरे में केद हो गई. रिटायर्ड आर्मी कैप्टन का नाम नरसाराम जर्जरा बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबितक, ये हिट एंड रन का मामला 15 अगस्त का है, जब नरसाराम अपनी साइकिल से चित्रकूट स्टेडियम जा रहे थे. उसी दौरान तेजी से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नरसाराम को टक्कर मारने और कुचलने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

महिला चला रही थी कार

सीसीटीवी फुटेज से ड्राइवर की पहचान हो गई है. कार एक महिला चला रही थी और उसका बच्चा पैसेंजर सीट पर बैठा था.
इस हिट एंड रन केस के सामने आने के दो हफ्ते पहले बाइक सवाल 15 साल के लड़के को एक ट्रक ने जयपुर के नाई माता मंदिर के पास कुचल दिया था. लड़के नाम सफान बेग था जिसकी मौत मौके पर ही हो गई, वहीं पीछे बैठे उसके भाई को काफी चोट आई.

कई लोग हो चुके हैं सड़क दुर्घटना का शिकार

बता दें कि कुछ वक्त पहले अप्रैल महीने में एक SUV ने सड़क किनारे चल रहे 9 लोगों को कुचल दिया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 की हालत काफी खराब है. इस हादसे का भी CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें देखने को मिल रहा है कि अनियंत्रित कार ने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को टक्कर मारी. इसमें पार्किंग में खड़े वाहन भी शामिल थे. बाद में आरोपी ड्राइवर उसमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जांच में पता चला कि शराब पीकर ड्राइव कर रहा था.