menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Insta Account: पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सैफ अली खान? बहन सोहा ने खोली भाई के सीक्रेट अकाउंट की पोल!

Saif Ali Khan Insta Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने भाई बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को जन्मदिन पर बेहद खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने अपनी शादी से आधे घंटे पहले का एक अनदेखा पल साझा किया, जिसमें सैफ उन्हें उत्साहवर्धक बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Saif Ali Khan Insta Account
Courtesy: Instagram

Saif Ali Khan Insta Account: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 अगस्त को 55 साल के हो गए है. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सैफ के इस खास दिन को उनकी बहन सोहा अली खान ने बेहद यादगार बना दिया. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर साझा की, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. सोहा अली खान ने जो तस्वीर शेयर की, वह उनकी शादी के दिन की है. इस फोटो में सैफ अली खान शेरवानी पहने अपनी बहन के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जबकि सोहा आराम से बैठकर पपीते का आनंद ले रही हैं. 

उन्होंने खुलासा किया कि यह पल उनकी शादी के मंडप में उतरने से सिर्फ 30 मिनट पहले का था. इस भावुक तस्वीर के साथ सोहा ने लिखा, 'कुछ पल ऐसे होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं. यह उस दिन का है, जब मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने से पहले तुम मेरे पास थे. तुम्हारी सलाह ने हमेशा मुझे मजबूत बनाया है और उस दिन भी तुमने मेरा हौसला बढ़ाया था.'

क्या है सैफ का सीक्रेट इंस्टा अकाउंट?

अपने जन्मदिन संदेश में सोहा ने एक दिलचस्प लाइन लिखी, जिससे फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई. उन्होंने लिखा, 'अब मुझे तुम्हें फोन करना पड़ेगा क्योंकि तुम इंस्टाग्राम पर नहीं हो और इसे नहीं पढ़ पाओगे… या फिर हो?' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

सोहा की इस लाइन ने इशारा किया कि शायद सैफ का एक गुप्त इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकता है. इस संकेत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फैंस मजेदार अटकलें लगाने लगे.

सोहा अली खान की निजी जिंदगी

सोहा अली खान ने एक्टर कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी. उनकी शादी बेहद निजी समारोह में हुई थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य जैसे करीना कपूर, शर्मिला टैगोर और अर्पिता खान शामिल हुए थे. आज सोहा और कुणाल एक प्यारी बेटी इनाया के माता-पिता हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा को हाल ही में हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के साथ देखा गया. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल कर रही है.

वहीं सैफ अली खान आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द ज्वेल थीफ’ में नज़र आए थे. वह जल्द ही प्रियदर्शन की आगामी थ्रिलर ‘हैवान’ में दिखेंगे, जिसमें वह 17 साल बाद अक्षय कुमार के साथ पर्दा साझा करेंगे.