menu-icon
India Daily

Manipur News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिलाओं समेत 5 उग्रवादी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने तीन महिलाओं सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Five militants arrested
Courtesy: x

Manipur News: मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने तीन महिलाओं सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है. सुरक्षा बलों ने न केवल उग्रवादियों को पकड़ा, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए.

पुलिस के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, थौबल जिले के लांगथाबल खुनौ इलाके में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनबा) के चार सक्रिय उग्रवादियों को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों की पहचान कोन्जेंगबाम बबीता (45 वर्ष), लिशम प्रेमिका देवी (33 वर्ष), नंदीबाम नोनी देवी (53 वर्ष) और हेइखम रवि मैतेई (38 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी उग्रवादी संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और क्षेत्र में अशांति फैलाने की योजनाओं में लिप्त थे.

सुरक्षाबलों को हथियार भी मिले

एक अन्य अभियान में, सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के सोइबाम लेइकाई क्षेत्र से पीआरईपीएके (पीआरओ) संगठन के सक्रिय कैडर चाबुंगबाम केनेडी सिंह (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी उग्रवादी संगठनों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इंफाल पूर्वी के नगारियान चिंगयांग में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. जब्त सामग्री में एक 12 बोर डबल बैरल बंदूक, एक इंसास एलएमजी, एक एसएलआर राइफल मैगजीन और 47 कारतूस शामिल हैं. यह बरामदगी उग्रवादी संगठनों की हिंसक योजनाओं को विफल करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

हिंसा से जूझ रहा मणिपुर

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कहा, "जबरन वसूली संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं." उन्होंने यह भी बताया कि पिछले छह महीनों में 3,000 से अधिक आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से उग्रवादी संगठनों का नेटवर्क लगातार कमजोर हो रहा है.