menu-icon
India Daily

चूरू में डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी समेत 3 की दर्दनाक मौत, खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार उस समय हादसे का शिकार हो गया,

auth-image
Edited By: Garima Singh
Churu Car Truck Collision
Courtesy: x

Car Truck Collision: चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब उनकी ईको कार मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास बीच सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई. इस भयावह हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

डीएसपी दरजाराम ने बताया कि बालोतरा के पाटोदी का एक परिवार अपनी ईको कार से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था. मंगलवार रात को शुरू हुआ यह तीर्थयात्रा का सफर गुरुवार शाम को उस समय त्रासदी में बदल गया, जब मगरासर फांटा के पास उनकी कार एक खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में महावीर सैनी (25), सुरेश कुमार (35), और उनकी पत्नी उषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपी ने बताया कि हादसे के समय कार महावीर सैनी चला रहे थे.

घायलों की स्थिति: गंभीर हालत में जोधपुर रेफर

हादसे में सात लोग घायल हुए, जिनमें हिमांशी (11), लक्षित (2), अनुष्का (13), धापू (23), दिवांशु (9), रिंकू (45), और रवीना (18) शामिल हैं. घायलों को तुरंत सुजानगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नागौर रेफर किया गया. बाद में दो गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया. घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.

परिवार का अंतिम सफर: खाटूश्याम में ली थी आखिरी तस्वीर

डीएसपी के अनुसार, सुरेश और महावीर का परिवार मंगलवार रात बालोतरा से खाटूश्याम के लिए रवाना हुआ था. बुधवार को खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद वे नागौर के अमरपुरा जा रहे थे. इस दौरान सुरेश और उनकी पत्नी उषा ने खाटूश्याम में अपने बच्चों हिमांशी, वर्षा, और दिवांशु के साथ एक तस्वीर खींची थी, जो उनकी आखिरी याद बन गई. यह तस्वीर उन्होंने अपने परिजनों को भी भेजी थी. डीएसपी ने बताया कि सुरेश कुमार सैनी और महावीर सैनी बालोतरा के पचपदरा में सब्जी बेचने का काम करते थे. उनकी ईको कार में कुल 10 लोग सवार थे. यह हादसा न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक गहरी क्षति है.

हादसे की वजह: सड़क पर खड़ा डंपर

हादसे का मुख्य कारण बीच सड़क पर खड़ा डंपर बताया जा रहा है. रात के अंधेरे में डंपर की स्थिति का पता न चल पाने के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की उचित पार्किंग के मुद्दे को फिर से उठाया है.