सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चलती BMW कार में अचानक आग लग गई. हादसा दादिया थाना और नवलगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर गोवर्धन होटल के पास हुआ. कार में सवार परिवार उस समय डबवाली से जयपुर जा रहा था. अचानक इंजन से धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में कार आग की लपटों में घिर गई.
घटना के तुरंत बाद परिवार के छह सदस्यों ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. गाड़ी में तीन छोटे बच्चे भी मौजूद थे. परिवार ने न केवल खुद को सुरक्षित निकाला बल्कि कुछ जरूरी सामान भी कार से बाहर निकाल लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
सूचना के बाद दादिया और नवलगढ़ थाने की पुलिस और दमकल की टीम मौके पर घटनास्पथल पर पहुंची और लगभग 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया लेकिन गाड़ी तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी. जयपुर निवासी अभिषेक अपने परिवार के साथ हरियाणा के डबवाली से जयपुर लौट रहे थे. रास्ते में अचानक गाड़ी के इंजन से चिंगारियां निकलने लगीं. जैसे ही धुआं उठा, अभिषेक ने गाड़ी रोक दी और परिवार को बाहर निकाल लिया.
सीकर में लगी BMW कार में आग कार में सवार 6 लोगों ने कूद कर बचाई जान pic.twitter.com/gr0rQcjPWh
— Ashok Shera (@ashokshera94) October 25, 2025Also Read
- पेट्रोल पंप थप्पड़कांड में नया मोड़, FIR दर्ज कराने वाली दीपिका व्यास निकली SDM छोटूलाल शर्मा की फर्जी पत्नी
- 'पत्नी से बदसलूकी...', राजस्थान के SDM ने थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो पर दी सफाई
- 'मैं SDM हूं यहां का...', रौब झाड़ते हुए अधिकारी ने पेट्रोल पंप कर्मी को जड़े थप्पड़, कर्मचारी ने भी लगा दिया कंटाप, वीडियो हुआ वायरल
गाड़ी के बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने में मदद की, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार को टो कर थाने लाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. दमकल विभाग के अनुसार, समय पर सूचना मिलने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई. फिलहाल पुलिस परिवार से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी में आग लगने से पहले भी कोई तकनीकी समस्या महसूस हुई थी या नहीं.