Rajasthan Petrol Pump Slap Controversy: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पेट्रोल पंप पर एसडीएम छोटूलाल शर्मा द्वारा कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सनसनीखेज मोड़ ले चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, FIR दर्ज कराने वाली महिला दीपिका व्यास SDM की कानूनी पत्नी नहीं निकली. इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान के राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया है.
इस थप्पड़कांड के बाद अब एसडीएम छोटूलाल शर्मा से जुड़े पुराने विवाद सामने आ रहे हैं, जिसमें निलंबन, मुकदमे और पारिवारिक कलह शामिल हैं.
रोब झाड़ते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मारा
मंगलवार को जसवंतपुरा के पास पेट्रोल पंप पर कार रिफिल कराने पहुंचे शर्मा ने पंप पर प्राथमिकता न मिलने पर कर्मचारी से झगड़ा किया. वीडियो में वे चिल्ला रहे हैं, “मैं एसडीएम हूं यहां का... पहले मेरी गाड़ी लगाओ!” ऐसा कहते हुए उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया जब वहां दूसरा कर्मचारी आया तो उसे भी शर्मा ने थप्पड़ मारा, जवाब में कर्मचारी ने भी शर्मा को थप्पड़ रसीद कर दिया.
मिलिए प्रतापगढ़ के SDM श्री छोटू लाल शर्माजी से...बस नाम ही छोटू है...काम बड़े-बड़े करते हैं...जैसे पेट्रोल पंप पर दादागिरी करना, पंप कर्मियों को धौंस दिखाना, उनके साथ गाली-गलौज करना, उन्हें थप्पड़ मारना और फिर खुद ही उसकी शिकायत थाने में दर्ज कराना।
— Manish Mirdha (@mansamirdha) October 22, 2025
मज़े की बात यह है कि इनकी… pic.twitter.com/VuUjawmkzU
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, नौकरी जाने की मांग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, एसडीएम के अभद्र व्यवहार को लेकर लोग उन्हें नौकरी से हटाने की मांग करने लगे.
पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मामले के तूल पकड़ने पर खुद को एसडीएम शर्मा की पत्नी बताते हुए दीपिका व्यास नाम की महिला ने पंप के कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई जिसमें उसने कहा, “कर्मचारी ने मुझे देखकर इशारा किया, मुझ पर भद्दे कमेंट किए जिसके बाद मेरे पति ने कर्मचारी को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया."
Meet Deepika Vyas, New Wife of the SDM Chotu Lal Sharma from Bhilwara, Rajasthan and hear her explanation of the incident where her SDM Husband slapped an attendant at the CNG Pump. She gave a written complain to the Police that they commented on her and said, "Kya Maal Hai" https://t.co/CzEpPrEBVF pic.twitter.com/L7we97neJY
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) October 23, 2025
व्यास ने आगे कहा कि दो लोग मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे, पेट्रोल पंप का मालिक भी वहां आया और गालियां देने लगा, जिसके बाद मेरे पति कार से बाहर आए. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इस मामले से जुड़े पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.
व्यास एसडीएम की पत्नी नहीं
अब यह निकलकर सामने आ रहा है कि व्यास एसडीएम छोटूलाल शर्मा की वैध पत्नी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने पूनम शर्मा से शादी की थी जिन्हें एसडीएम ने घर से निकाल दिया और अब वह अपने बच्चों के साथ अलग रह रही हैं. पूनम जिन्होंने पहले अपने पति शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया था, अब गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
विवादों से रहा है पुराना नाता
एसडीएम फर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें तीन बार अपने पद से हटाया जा चुका है. 2017 में सरकार के एक आउटरीच अभियान के दौरान तत्कालीन पंचायत समिति विकास अधिकारी के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था. उसी वर्ष बाद में राज्य कार्मिक विभाग के आदेश के बाद, उन्हें जिंदल शाह लिमिटेड की खनन गतिविधियों से जुड़ी अनियमितताओं के लिए फिर से अनुशासनात्मक कार्यवाई का सामना करना पड़ा.
2018 में टोंक में एसडीएम के पद पर रहते हुए शर्मा पर अपने घर पर चपरासी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. आरोप था कि चपरासी एसडीएम के आवास पर पहुंचाई जाने वाली रिश्वत की रकम लेकर भाग गया था. इस घटना के बाद टोंक में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था जिसके बाद शर्मा को उनके पद से हटा दिया.