menu-icon
India Daily

'पत्नी से बदसलूकी...', राजस्थान के SDM ने थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो पर दी सफाई

Rajasthan News: राजस्थान के भिलवाड़ा में एक SDM का पेट्रोल पंप कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा है. SDM छोटू लाल शर्मा ने बाद में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Rajasthan News
Courtesy: social media

Rajasthan News: राजस्थान के भिलवाड़ा में एक SDM का पेट्रोल पंप कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा है. SDM छोटू लाल शर्मा ने बाद में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की. यह घटना मंगलवार 21 अक्टूबर को दोपहर करीब 3:44 बजे अजमेर-भिलवाड़ा हाईवे पर जसवंतपुरा CNG पंप पर हुई. CCTV फुटेज और ऑडियो में SDM और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है.

वीडियो में SDM अपनी कार से उतरते हुए चिल्लाते हैं, 'मैं यहां का SDM हूं' और एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हैं क्योंकि उसने पहले किसी अन्य ग्राहक की गाड़ी में ईंधन भरा. इसके बाद जब दूसरा कर्मचारी सवाल करने आया, तो SDM ने उसे भी थप्पड़ जड़ दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब SDM की पत्नी वहां पहुंची और कर्मचारियों पर चिल्लाने लगी. वीडियो में SDM को गालियां देते और कर्मचारियों को धमकाते हुए भी देखा गया. एक कर्मचारी ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उसे दूसरे कर्मचारी ने रोक लिया. SDM ने कर्मचारी का पीछा करते हुए विवाद को और बढ़ाया. 

SDM का दावा: पत्नी से बदसलूकी हुई

वीडियो वायरल होने के बाद SDM छोटू लाल शर्मा ने रायला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. उन्होंने कहा कि दिवाली के लिए भिलवाड़ा दौरे के दौरान पेट्रोल भरवाते समय कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद उनकी पत्नी ने कर्मचारियों पर चिल्लाया और विवाद शुरू हुआ. हालांकि स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की गई CCTV फुटेज में कर्मचारियों की ओर से किसी भी बदसलूकी का कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला है.

रायला पुलिस स्टेशन के SHO बच्चराज चौधरी ने बताया कि SDM की शिकायत के आधार पर तीन कर्मचारियों- दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और CCTV फुटेज की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि दोनों पक्षों की बातों की सच्चाई सामने आए.