menu-icon
India Daily

सीजफायर के बीच भारत-पाक बॉर्डर के पास संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप, पुलिस ने इलाके को घेरा

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव खत्म हो गए थे. लेकिन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Drone in Anupgarh
Courtesy: X

Drone in Anupgarh: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव खत्म हो गए थे. लेकिन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया. यह ड्रोन जैसी वस्तु अनूपगढ़ उपखंड के सीमावर्ती गांव 12 ए में वन विभाग की जमीन पर पाई गई, जो हवाई जहाज के आकार की दिख रही थी और उसमें कैमरे लगे हुए थे. 

यह घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है, जब कुछ ग्रामीणों ने इस ड्रोन जैसी वस्तु को देखा और तुरंत इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच को दी. इसके बाद क्षेत्र में तुरंत भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी.

सुरक्षा के लिए कड़ा इंतजाम

सूचना मिलने के तुरंत बाद, थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया. लगभग 500 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाकर सभी को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी गई.

अधिकारियों की पहुंच

सुरक्षा के लिहाज से मौके पर कई उच्च अधिकारी भी पहुंचे. इनमें एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, सेना के अधिकारी, सीआईडी, आईबी और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल थे. ये सभी अधिकारी घटनास्थल पर जांच करने के लिए जुटे हुए हैं.

बढ़ सकता है भारत-पाक के बीच तनाव?

इस संदिग्ध ड्रोन के मिलने से एक बार फिर सीमा पर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के बीच सीजफायर के बावजूद हालात कभी भी बदल सकते हैं.