menu-icon
India Daily

Madhuri Dixit Birthday: माधुरी दीक्षित ने कैमरे पर ब्लाउज उतारने से किया मना तो किस डॉयरेक्टर ने फिल्म से निकाला?

Madhuri Dixit Birthday: 80 के दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 90 और 2000 के दशक में वह सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं. निजी जीवन में, माधुरी ने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की और उनके दो बेटे, एरिन और रयान, हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Madhuri Dixit Birthday
Courtesy: Social Media

Madhuri Dixit Birthday: माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल', 80 के दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. उनकी पहली फिल्म 'अबोध' से लेकर 'दिल', 'हम आपके हैं कौन', 'देवदास', 'खल नायक' और 'दिल तो पागल है' जैसी हिट फिल्मों तक, उन्होंने अभिनय और डांस से सभी को मंत्रमुग्ध किया. 'एक दो तीन', 'चोली के पीछे', और 'मार डाला' जैसे गानों में उनके नृत्य ने उन्हें आइकन बनाया. 90 और 2000 के दशक में वह सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं. निजी जीवन में, माधुरी ने कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने से शादी की और उनके दो बेटे, एरिन और रयान, हैं.

माधुरी के करियर में एक विवाद तब सामने आया, जब उन्हें 1989 में टीनू आनंद की फिल्म 'शनाख्त' से निकाल दिया गया. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. टीनू ने माधुरी से एक सीन के लिए कैमरे पर ब्लाउज उतारकर ब्रा में शूट करने को कहा. रेडियो नशा के एक इंटरव्यू में टीनू ने बताया, 'मैंने माधुरी को सीन समझाया और कहा कि आपको ब्लाउज उतारना होगा. हम कुछ भी छिपाएंगे नहीं, क्योंकि यह कहानी के लिए जरूरी है.' उन्होंने यह भी कहा कि सीन पहले दिन शूट होगा, और माधुरी ने शुरू में सहमति जता दी थी.

माधुरी दीक्षित ने ठुकराई फिल्म 

टीनू ने माधुरी को अपनी ब्रा डिजाइन करने की छूट दी ताकि वह सहज रहें. लेकिन जब शूटिंग का समय आया, माधुरी ने सीन करने से इनकार कर दिया. वह कैमरे पर सिर्फ ब्रा में शूट करने में असहज थीं. टीनू ने खुलासा किया कि माधुरी के पीछे हटने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे साफ कहा था कि यह सीन जरूरी है, लेकिन वह तैयार नहीं हुईं.' इसके बाद फिल्म का प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा. माधुरी का यह फैसला उनकी मर्यादा और आत्म-सम्मान को दर्शाता है. पुरुष-प्रधान बॉलीवुड में उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया. 

टीनू आनंद का पक्ष

टीनू आनंद ने माना कि सीन कहानी का हिस्सा था और इसे संवेदनशीलता से शूट करने की योजना थी. हालांकि, माधुरी का असहज होना उनके लिए अप्रत्याशित था. टीनू ने बाद में कई सफल फिल्में बनाईं, लेकिन 'शनाख्त' अधूरी रह गई.