menu-icon
India Daily

11वीं यूके राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप शानदार ढंग से कार्डिफ़ में हुई संपन्न, वेल्स में पहली बार आयोजित : सांसद तनमनजीत सिंह धेसी

कार्डिफ़, वेल्स में आयोजित यूके की 11वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप में सात प्रमुख गत्तका अखाड़ों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया और प्रतिभागी अखाड़ों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
World Gatka Federation President Harjeet Singh Grewal
Courtesy: india daily

यूके में गत्तका खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में गत्तका फेडरेशन यूके द्वारा कार्डिफ़, वेल्स में 11वीं राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा साहिब वेल्स और स्थानीय संगत के सहयोग से आयोजित इस वार्षिक टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनाया.

इस चैंपियनशिप में केवल फरी-सोटी (व्यक्तिगत) मुकाबले खेले गए. 14 साल से कम उम्र वर्ग में कोवेन्ट्री के अकाली फूला सिंह गत्तका अखाड़े की रूप कौर ने पहला स्थान हासिल किया. 17 साल से कम उम्र वर्ग में बाबा फतेह सिंह अखाड़ा वूलविच के नवजोत सिंह ने अपने ही साथी खिलाड़ी को हराकर जीत दर्ज की. वहीं 18 साल से अधिक आयु वर्ग में जंगी हॉर्सिज क्लब वुल्वरहैम्पटन के गुरदीप सिंह ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.

World Gatka Federation President Harjit Singh Grewal, Gatka Federation
विश्व गत्तका फेडरेशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, गत्तका फेडरेशन यूके के अध्यक्ष और सांसद तनमनजीत सिंह धेसी तथा अन्य सदस्य कार्डिफ, वेल्स में 11वीं यूके राष्ट्रीय गत्तका चैंपियनशिप. india daily

चैंपियनशिप का उद्घाटन विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने किया. इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पदक और सम्मान चिन्ह दिए गए. गत्तका फेडरेशन यूके ने सभी प्रतिभागी अखाड़ों को हजार-हजार पाउंड की नकद राशि देकर प्रोत्साहित किया, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकें.

नेताओं का संबोधन

सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने कहा कि ब्रिटेन की युवा पीढ़ी द्वारा गत्तका खेल में बढ़ती दिलचस्पी उत्साहजनक है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले साल और भी खिलाड़ियों को आकर्षित किया जाएगा. हरजीत सिंह ग्रेवाल ने ढेसी की लगातार सेवा और प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि विश्व गत्तका फेडरेशन और नेशनल गत्तका एसोसिएशन हमेशा गत्तका फेडरेशन यूके का सहयोग करेंगे.

World Gatka Federation President Harjeet Singh Grewal, Gatka Federation
विश्व गतका फेडरेशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, गतका फेडरेशन यूके के अध्यक्ष और सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी तथा अन्य सदस्य कार्डिफ, वेल्स में 11वीं यूके राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करते हुए. india daily

सामाजिक और धार्मिक सहयोग

इस आयोजन में स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और संगत का विशेष योगदान रहा. स्वांजी और कार्डिफ़ की संगतों ने इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. समारोह में कई सामाजिक और धार्मिक हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने गत्तका खेल के प्रति अपना समर्थन और उत्साह प्रकट किया.