menu-icon
India Daily

PM Modi Birthday: पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश में करेंगे 'पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास, सेवा पखवाड़ा भी होगा शुरू

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (15 सितंबर) रात मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार (17 सितंबर) को धार जिले के भैंसोला गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pm modi
Courtesy: Social Media

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 15 दिन तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा की शुरुआत भी करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (15 सितंबर) रात मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार (17 सितंबर) को धार जिले के भैंसोला गांव में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर लगाए जाएंगे. स्वैच्छिक रक्तदान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यव्यापी स्वास्थ्य जांच शिविरों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया और तपेदिक की जांच भी की जाएगी. माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा. किशोरियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री के स्वस्थ समाज, सशक्त राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 मिशन में मध्य प्रदेश को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. महिलाओं का स्वास्थ्य और सशक्तिकरण प्रगति का आधार है.

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' का उद्घाटन करेंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' का उद्घाटन करेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. यादव ने कहा कि धार में प्रस्तावित पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क को पहले ही 114 प्रमुख कपड़ा कंपनियों से 23,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. पार्क परियोजना के पूर्ण रूप से विकसित होने पर रोज़गार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक संख्या नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में आने वाला एक ठोस बदलाव है. उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क की कुल 2,158 एकड़ भूमि में से लगभग 1,300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है तथा शेष भूमि भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है.