menu-icon
India Daily

Punjab Weather: पंजाब में झमाझम बारिश, कई इलाकों में छाए काले बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

पंजाब में सावन का महीना अपने पूरे रंग में आ चुका है. बीती रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे राज्य को तरोताजा कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab Weather
Courtesy: social media

Punjab Weather: पंजाब में सावन का महीना अपने पूरे रंग में आ चुका है. बीती रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने पूरे राज्य को तरोताजा कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की-हल्की बूंदाबांदी ने माहौल को और भी रमणीय बना दिया है.

पंजाब में झमाझम बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक आज पंजाब के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. खासकर पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, संगरूर, पटियाला, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन और कपूरथला में सुबह 10:30 बजे तक तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली कड़कने की भी आशंका है.

सुबह से ही आसमान में काले बादल

बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, वहीं शहरवासियों के लिए यह एक ताजगी भरा बदलाव लेकर आई है. सड़कों पर पानी जमा होने से कुछ जगहों पर हल्की परेशानी भी देखी गई, लेकिन कुल मिलाकर मौसम का यह रंग सबको भा रहा है. लोग घरों में बैठकर गर्म चाय और पकौड़ों का लुत्फ उठा रहे हैं, तो कहीं बच्चे बारिश में भीगने का मजा ले रहे हैं.

कुछ दिन और जारी रहने वाला है बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश का अलर्ट है. सावन की इस झड़ी ने पंजाब को एक खूबसूरत और ठंडा माहौल दे दिया है. अगर आप भी इस मौसम का आनंद लेना चाहते हैं, तो छाता और रेनकोट तैयार रखें, क्योंकि बारिश का यह सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है.