menu-icon
India Daily

Punjab Weather Update: पंजाब में बदल रहा मौसम का मिजाज, IMD ने दी खुशखबरी- 30 जून के बाद तेज बारिश के संकेत!

Punjab Weather Update: पंजाब में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्री-मानसून और मानसून की एंट्री होगी, जिससे तेज बारिश और गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Punjab Weather Update
Courtesy: social media

Punjab Weather Update: पंजाब में लंबे समय से पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने लगी है. राज्य के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश ने तापमान को नीचे गिरा दिया है, जिससे आमजन को राहत की सांस मिली है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले कुछ दिनों में प्री-मानसून सक्रिय हो जाएगा, जिससे तेज बारिश की संभावना बन रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में मानसून की आधिकारिक एंट्री 30 जून के बाद होने की उम्मीद है. इसके साथ ही भारी बारिश की शुरुआत होगी और लोगों को झुलसाती गर्मी से बड़ा आराम मिलेगा. इस समय पूरे राज्य में मानसूनी गतिविधियां धीरे-धीरे असर दिखा रही हैं. पठानकोट सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर वर्षा हो रही है.

तापमान में आई बड़ी गिरावट

राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों के भीतर तापमान में 6 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह हुई हल्की बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार फरीदकोट में तापमान 6 डिग्री, मोहाली में 5.4 डिग्री, लुधियाना में 6 डिग्री और रोपड़ में 6.1 डिग्री तक कम हुआ है. बठिंडा में जहां बीते दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री था, वहीं अब यह 7 डिग्री घटकर दर्ज किया गया है.

अगले 4 दिन होंगे निर्णायक

पाकिस्तानी सांसद ने यूपी की आर्थिक स्थिति की तारीफ की और कहा कि यह पाकिस्तान से बेहतर है. उन्होंने योगी मॉडल की प्रशंसा की. इधर, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी चार दिनों में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी. बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर हो रही वर्षा से प्रदेश को फायदा होगा और गर्मी से राहत मिलेगी. इससे खेती को भी लाभ होगा.