menu-icon
India Daily

'जो धर्म को बदनाम करते हैं...', यूट्यूबर कंचन कुमारी की हत्या पर अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ने की कड़ी टिप्पणी

अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने मंगलवार को लोकप्रिय यूट्यूबर कंचन कुमारी की हालिया हत्या पर टिप्पणी की है. उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "जो लोग अश्लीलता में लिप्त होकर धर्म को बदनाम करते हैं.'

auth-image
Edited By: Garima Singh
Punjab youtuber murder
Courtesy: x

Punjab youtuber murder: अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने मंगलवार को लोकप्रिय यूट्यूबर कंचन कुमारी की हालिया हत्या पर टिप्पणी की है. उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "जो लोग अश्लीलता में लिप्त होकर धर्म को बदनाम करते हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं." उन्होंने पंजाबी में संवाददाताओं से कहा, "गुरु ने हमेशा अश्लीलता और ऐसे गीतों से दूर रहने का संदेश दिया है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो - हिंदू, सिख या मुस्लिम। कुछ लोग हैं जो इसमें लिप्त हैं. जो लोग अपना नाम बदलकर सिख समुदाय को बदनाम करने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए.''

लुधियाना की रहने वाली 27 साल की कंचन कुमारी, जिन्हें कमल कौर या 'क्वीन' के नाम से भी जाना जाता था, 11 जून को बठिंडा के आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में एक कार के अंदर मृत पाई गईं. उनके इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, और वह अपनी बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट के लिए जानी जाती थीं. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद, जब कार से दुर्गंध की सूचना मिली, तो पुलिस ने शव बरामद किया, जो बुरी तरह सड़ा हुआ था. शुरूआती जांच में संदेह है कि हत्या कहीं और हुई और शव को कार में डालकर विश्वविद्यालय के पार्किंग स्थल पर छोड़ दिया गया. कार की नंबर प्लेट भी नकली पाई निकला. 

आतंकवादी धमकी और पुलिस जांच

पुलिस इस मामले में कनाडा स्थित आतंकवादी अर्श दल्ला से पिछले साल अक्टूबर में मिली धमकी की जांच कर रही है. दल्ला ने कथित तौर पर कंचन को "अनुचित" वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी थी.  बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कोंडल ने कहा, "हम हर संभावित सुराग की जांच कर रहे हैं - अभी कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती है." सूत्रों के मुताबिक, कंचन ने अपने माता-पिता को बताया था कि वह 9 जून को एक प्रचार कार्यक्रम के लिए बठिंडा जा रही हैं, लेकिन उसी दिन उनका संपर्क टूट गया. 

आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच में प्रगति

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरून के घटना के कुछ घंटों बाद यूएई भाग जाने की जानकारी दी. दो अन्य आरोपियों, मोगा के जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के निमरतजीत सिंह (21), को 13 जून को गिरफ्तार किया गया. जांच में दो और आरोपियों, जिनमें रंजीत सिंह शामिल है, के नाम सामने आए हैं. एसएसपी कोंडल ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.