menu-icon
India Daily

लुधियाना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पैर टूटा; चेहर पर आई गंभीर चोट

लुधियाना के हलवारा रोड पर शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी. हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरते हुए पुलिस की खड़ी गाड़ी में जा भिड़ा. इस भयंकर टक्कर के कारण बाइक सवार के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उसके पैर भी टूट गए. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Punjab Road Accident
Courtesy: Pinterest

Punjab Road Accident: लुधियाना के हलवारा रोड पर शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी. हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिरते हुए पुलिस की खड़ी गाड़ी में जा भिड़ा. इस भयंकर टक्कर के कारण बाइक सवार के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उसके पैर भी टूट गए. 

घटना के बाद, घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें सफेद रंग की तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए दिखाई दे रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और फिर पुलिस की गाड़ी से टकरा गया. हादसे में पीछे बैठा व्यक्ति तत्काल उठकर अपने साथी को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वह उठ नहीं पाया.

घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया 

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल को उठाया और तुरंत अस्पताल भेजा. मौके पर जमा हुए लोगों की मदद से पुलिस की गाड़ी में घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पेंट खरीदने गए थे जसवीर

घायल बाइक सवार जसवीर सिंह के बेटे कुलदीप ने बताया कि उनके पिता पेंट पुताई का काम करते हैं और वह अपने सहकर्मी के साथ मुल्लांपुर से हलवारा की ओर पेंट खरीदने जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद, कार चालक मौके से फरार हो गया. कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने उन्हें उनके पिता के घायल होने की सूचना दी और उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया.

पैर टूट गया है और कूल्हा भी फ्रैक्चर

जसवीर के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, उनका पैर टूट गया है और कूल्हा भी फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, घायल के बेटे ने अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. यह हादसा न केवल इस परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा की गंभीरता को भी सामने लाता है. ऐसे हादसों को रोकने के लिए लोगों को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है.