PM Modi Bhavnagar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज गुजरात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भावनगर में एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया जो हवाई अड्डे से गांधी मैदान तक आयोजित हुआ. सड़क के दोनों ओर हजारों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचे. जगह-जगह फूलों की बारिश की गई और ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बैनर के साथ जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद देने वाले पोस्टर लगाए गए थे.
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी मैदान से लोगों को संबोधित किया और राज्य को कई बड़ी सौगातें दीं. उन्होंने ‘समुद्र से समृद्धि’ अभियान सहित 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता पर जोर दिया.
PM Modi inaugurates, lays foundation stone for Rs 34,200 crore development projects in Bhavnagar
Read @ANI Story |https://t.co/2glsdjUysr #PMModi #DevelopmentProjects #Bhavnagar #Gujarat pic.twitter.com/aufSLfH2GT— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2025Also Read
- 'पति के प्रति वफादारी हो तो...', ससुराल वालों ने कराई बहु की 'अग्निपरीक्षा', उबलते तेल में जबरदस्ती डलवाया हाथ
- ‘H-1B वीजा में बढ़ोतरी भारत के लिए फायदा…’ अमिताभ कांत ने ट्रंप के फैसले में देखा अवसर
- Yasin Malik Claims: यासीन मलिक के हलफनामे में नया खुलासा, आरएसएस, शंकराचार्यों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ गुप्त बातचीत का दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का कोई बड़ा दुश्मन बाहर नहीं है बल्कि सबसे बड़ा दुश्मन हमारी विदेशी निर्भरता है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर भारत को आत्मसम्मान और विकास की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ना है तो उसे आत्मनिर्भर बनना ही होगा. उन्होंने कहा कि विदेशी निर्भरता बढ़ने से देश की विफलता और चुनौतियां भी बढ़ेंगी.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज ‘विश्वबंधु’ की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम 1.4 अरब देशवासियों का भविष्य दूसरों पर छोड़ देंगे तो यह आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय होगा. इसलिए आत्मनिर्भरता ही भारत की असली शक्ति है. पीएम मोदी ने गुजराती कहावत का हवाला देते हुए कहा कि सौ समस्याओं का एक ही इलाज है और वह है आत्मनिर्भर भारत. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत 100 दुखों की एक दवा है और हमें इसे लगातार दोहराना होगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (एमआइसीटी) का वर्चुअली उद्घाटन भी किया. मुंबई के इंदिरा डाक पर बने इस टर्मिनल को समुद्री यात्रा करने वालों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है. गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम लोगों के लिए उम्मीदों और विकास की नई सौगात लेकर आया.