menu-icon
India Daily

मजदूर परिवार ने 200 रुपये से जीती 1.5 करोड़ की लॉटरी, लेकिन पीछे पड़ गए गैंगस्टर्स; छोड़कर भागना पड़ा घर

फरीदकोट के मजदूर परिवार ने 200 रुपये का टिकट खरीदकर 1.5 करोड़ की लॉटरी जीती लेकिन गैंगस्टरों की धमकी के डर से घर छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Lottery winning India daily
Courtesy: Pinterest and Grok AI

फरीदकोट: पंजाब में लॉटरी जीतने वाले लोगों पर गैंगस्टरों की नजर लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला फरीदकोट जिले से सामने आया है जहां एक मजदूर परिवार ने 200 रुपये में खरीदा टिकट से 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती लेकिन जीत की खुशी कुछ ही घंटों में डर में बदल गई. परिवार को गैंगस्टरों की धमकी मिली जिसके बाद वे अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए. 

इससे पहले जयपुर में एक सब्जी विक्रेता को 11 करोड़ की लॉटरी जीतने पर धमकियां मिल चुकी थीं जिससे यह खतरा और स्पष्ट हो गया है कि जैकपॉट जीतना अब जोखिम के साथ आ रहा है. फरीदकोट के सैदके गांव में रहने वाले खेत मजदूर राम सिंह और उनकी पत्नी नसीब कौर ने इस बार भारी रकम का टिकट खरीदने का फैसला किया. 

कैसे बदली राम सिंह की जिंदगी?

राम सिंह आम तौर पर 50 रुपये का टिकट लेते थे लेकिन इस बार बच्चों के भविष्य के लिए उन्होंने 200 रुपये का लॉटरी टिकट खरीद लिया. उन्हें नहीं पता था कि यह टिकट उनकी जिंदगी बदल देगा. जीत की जानकारी उन्हें तब मिली जब सादिक कस्बे के टिकट विक्रेता राजू ने लगातार कॉल की. राम सिंह राजस्थान में थे इसलिए कॉल नहीं उठा पाए. बाद में राजू उन्हें जीत की पुष्टि के साथ चंडीगढ़ लॉटरी ऑफिस लेकर गया.

परिवार में कौन-कौन है?

परिवार में तीन शादीशुदा बेटियां और एक अविवाहित बेटा है. सामान्य मजदूर परिवार के लिए यह रकम जीवन बदलने वाली थी लेकिन चंडीगढ़ में उन्हें पता चला कि पिछले कई विजेताओं को गैंगस्टरों से धमकियां मिली हैं. यह सुनकर परिवार डर गया और तुरंत अपना घर छोड़कर एक स्थानीय जमींदार के घर में रहने लगा. उनका मूल घर बंद है, फोन बंद हैं और पड़ोसी भी परेशान हैं. पहली बार चंडीगढ़ गए राम सिंह खुद चेतावनियों से घबरा गए.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए परिवार से संपर्क किया है. डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा कि परिवार को सुरक्षा का भरोसा दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह की धमकी या संदिग्ध कॉल आती है तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें. फिलहाल पुलिस मामले की निगरानी कर रही है.

कुछ दिन पहले जयपुर के सब्जी विक्रेता अमित कुमार को 11 करोड़ जीतने पर लगातार धमकियां मिल रही थीं. वह घर से बाहर निकलने से भी डर रहा था.