Virat and Anushka arrived to watch a tennis match at Wimbledon 2025: भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में विंबलडन 2025 के पुरुषों के राउंड ऑफ 16 मैच में नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनौर के बीच मुकाबला देखने पहुंचे. यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, जो बेंगलुरु में RCB की IPL जीत के उत्सव के दौरान हुई दुखद भगदड़ के बाद थी. इस मौके पर कोहली ने क्रिकेट और टेनिस में दबाव की तुलना करते हुए कुछ रोचक विचार साझा किए.
क्रिकेट से अलग अनुभव
विजय अमृतराज के साथ स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कोहली ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम में भारी भीड़ के बावजूद सेंटर कोर्ट जितना दबाव नहीं होता. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान दर्शक मैदान से काफी दूर होते हैं, जिससे खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं.
10-years since his last #Wimbledon outing, #ViratKohli shares his thoughts on coming back to enjoy the action on Centre Court! 🎾#Wimbledon2025 👉 Watch all the action LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/dEUFVamMlH
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 8, 2025
दर्शकों की टिप्पणियां या शोर सीधे सुनाई नहीं देता. लेकिन टेनिस में हर पॉइंट खेल को बदल सकता है. सेंटर कोर्ट पर खेलना अविश्वसनीय दबाव वाला अनुभव है.कोहली ने टेनिस खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक मजबूती की भी तारीफ की.
विश्व कप जैसा दबाव
कोहली ने कहा कि क्रिकेट में ऐसा दबाव केवल विश्व कप के बड़े मैचों, जैसे भारत-पाकिस्तान मुकाबले, सेमीफाइनल या फाइनल में ही महसूस होता है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मैचों में पैर कांपने लगते हैं. टेनिस में यह दबाव क्वार्टर फाइनल से ही शुरू हो जाता है, जो खिलाड़ियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होता है.
विराट और अनुष्का की विंबलडन में उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने उनकी तस्वीरों को खूब शेयर किया, जिससे यह जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में छा गई.