Social Media Influencer Killed: पंजाब के बठिंडा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की रहस्यमयी हत्या ने सबको चौंका दिया है. बुधवार शाम आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से कमल कौर का शव बरामद हुआ. यह वही कार थी जो कमल की खुद की थी. शव की स्थिति देख पुलिस को पहले ही संदेह हो गया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश में अमृतपाल मेहरून नाम का शख्स शामिल है. पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो कथित तौर पर इस हत्या की साजिश में शामिल थे. पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा खुलासा करने वाली है. बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि कंचन 9 जून को एक प्रमोशनल इवेंट के लिए लुधियाना से बठिंडा निकली थीं और तभी से वह लापता थीं.
कंचन की मां ने 10 जून को बेटी को कॉल किया, लेकिन फोन बंद मिला. जब कई घंटे बीतने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के दौरान पुलिस को आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार से बदबू आने की सूचना मिली, जिसके बाद शव बरामद किया गया.
सोशल मीडिया पर फेमस कमल कौर की काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी, जिसमें इंस्टाग्राम पर 3.84 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 2.36 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी थे. वह मजेदार वीडियो और बोल्ड कंटेंट के लिए पहचानी जाती थीं.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ महीने पहले एक विदेशी गैंगस्टर ने कमल को वीडियो पोस्ट न करने की चेतावनी दी थी. CCTV फुटेज के अनुसार, 10 जून की सुबह 5:33 बजे एक शख्स कमल की कार को अस्पताल की पार्किंग में खड़ा करके निकल गया था.