Punjab Teacher Recruitment 2025: पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. सरकार ने पहली बार 725 स्पेशल एजुकेटर्स (विशेष शिक्षक) की भर्ती करने का निर्णय लिया है. इनमें 393 पद प्राइमरी कैडर और 332 पद मास्टर कैडर के होंगे. इसमें आवेदन करने के इच्चछुक उम्मीदवार 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार का लक्ष्य है कि यह भर्ती प्रक्रिया अगले एक से डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाए ताकि स्कूलों में जल्द से जल्द योग्य शिक्षकों की नियुक्ति हो सके. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस ने बताया कि इस निर्णय से प्रदेश के 47,000 से अधिक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.
हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 4,000 स्पेशल एजुकेटर पदों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें 1,950 पद प्राथमिक कैडर और 1,650 मास्टर कैडर के शामिल हैं. पहले चरण में 725 पदों की भर्ती की जा रही है. सरकार की योजना समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की है. इसके तहत विशेष जरूरतों वाले बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप पढ़ाई और सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इन भर्तियों को व्यावसायिक शिक्षक, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और ईटीटी के खाली पदों को परिवर्तित करके किया जा रहा है, जिसके लिए राज्यपाल की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है.
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी नियम और दिशा-निर्देश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे. अभी तक जारी अधिसूचना के अनुसार, 75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे, जबकि शेष 25 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति के माध्यम से नियुक्तियां की जाएंगी.
स्पेशल एजुकेटर यानी प्राथमिक कैडर में 90 प्रतिशत पद सीधे भरे जाएंगे, जबकि 10 प्रतिशत पद प्रमोशन के तहत भरे जाएंगे. इनमें 8 प्रतिशत पद प्री-प्राइमरी स्कूल टीचर्स और 2 प्रतिशत पद फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स के लिए आरक्षित रहेंगे. सरकार की इस पहल को शिक्षा क्षेत्र में समावेशी और समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इससे विशेष बच्चों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.