menu-icon
India Daily

'वह पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन हम नहीं', पंजाब के CM मान ने पीएम मोदी के विदेश दौरों पर फिर उठाए सवाल

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, 'हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, लेकिन वह वहां उतर सकते हैं!' पंजाब के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय की फटकार पर कहा, 'मैं विदेश नीति के बारे में क्यों नहीं पूछ सकता?'

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
CM Bhagwant Mann
Courtesy: Social Media

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार ( 11 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं, खासकर 2015 में पाकिस्तान की उनकी आश्चर्यजनक यात्रा पर तीखा कटाक्ष किया. पंजाब विधानसभा में पंजाबी में बोलते हुए, हास्य कलाकार से राजनेता बने मान ने कहा, “ऐसा लगता है कि जब पीएम अपने विमान में उड़ान भर रहे होते हैं, तो वे नीचे देखकर पूछते हैं, ‘यह कौन सा देश है?’ जब उन्हें बताया जाता है कि यह अमुक देश है, तो वे कहते हैं, ‘कोई बात नहीं, हम जहां जा रहे हैं, वहां एक घंटा देर से पहुंचेंगे; अभी यहीं उतरते हैं.’ वे कहीं भी उतरने का फैसला कर लेते हैं. इस तरह वे पाकिस्तान में भी उतरे!”  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भगवंत मान ने विशेष रूप से 2015 की घटना का जिक्र किया, जब पीएम मोदी रूस और अफगानिस्तान की यात्रा के बाद अचानक पाकिस्तान पहुंचे और तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “पीएम ने बस यूं ही पाकिस्तान जाने का फैसला किया. वे बिरयानी खाकर लौट आए. हम पाकिस्तान नहीं जा सकते, लेकिन वे वहां उतर सकते हैं!”

विदेश मंत्रालय की फटकार बेअसर

इस सप्ताह की शुरुआत में एक समारोह में सीएम मान ने पीएम की विदेश यात्राओं पर इसी तरह की टिप्पणी की थी, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसी टिप्पणियां “गैर-जिम्मेदार और खेदजनक” हैं. शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के बाहर जब मान से मंत्रालय की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “क्या मुझे विदेश नीति पर सवाल पूछने का अधिकार नहीं है?” उन्होंने आगे कहा, “मैं भविष्य में भी सवाल पूछता रहूंगा. 140 करोड़ लोगों के देश में, उन्हें लोगों से जुड़ना चाहिए और उनकी चिंताओं का समाधान करना चाहिए. वे कहते हैं कि वे यूक्रेन-रूस युद्ध रोक देंगे, लेकिन पंजाब और हरियाणा के बीच पानी के मुद्दे को भी नहीं सुलझा सकते.

दिलजीत की फिल्म और देशभक्ति का मुद्दा

विधानसभा में सीएम मान मान ने अभिनेता दिलजीत दोसांझ की नवीनतम फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग का बचाव किया. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम आतंकी हमले से पहले हुई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. मान ने जोर देकर कहा कि कोई भी “देशभक्ति का सर्टिफिकेट जारी नहीं कर सकता.” उन्होंने देश को संदेश देते हुए कहा, “पंजाब और हरियाणा के बिना आप खाना नहीं खा सकते. ये दोनों राज्य देश के 70 प्रतिशत अनाज उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं.

PM मोदी की यात्राओं पर हल्का-फुल्का तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मजाक में कहा कि पीएम मोदी शायद “मैग्नीशिया”, “गैलवेसिया” या “टारवेसिया” जैसे काल्पनिक देशों की यात्रा करते हैं, यह संकेत देते हुए कि उनकी यात्राएं प्रभावी नहीं हैं.