menu-icon
India Daily

पंजाब के पूर्व राज्यमंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो ने संपत्तियों पर मारा छापा

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और पूर्व राज्य मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर में गिरफ्तार कर लिया है. मजीठिया के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उन पर ज्ञात आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
बिक्रम सिंह मजीठिया
Courtesy: Web

एक वरिष्ठ विजीलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास के अलावा, पंजाब की 25 संपत्तियों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई है, जिनमें से 9 संपत्तियां अमृतसर जिले में हैं. साथ ही एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. औपचारिक बयान जल्द ही जारी किया जाएगा. 

अमृतसर जिला अदालत में  मजीठिया को किया जाएगा पेश

जानकारी के अनुसार मजीठिया के खिलाफ यह नया मामला 2021 में दर्ज हुए ड्रग तस्करी के मामले की जांच के दौरान सामने आई जानकारियों से जुड़ा हुआ है. मजीठिया पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब ड्रग रैकेट के मुख्य आरोपियों को वित्तीय और भौतिक सहायता दी थी, जिसमें जगदीश भोला, मनिंदर सिंह औलख और जगजीत सिंह चहल शामिल थे. गौरतलब है कि मजीठिया को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था और वह कई महीने तक न्यायिक हिरासत में रहे थे, बाद में अगस्त 2022 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से नियमित जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत अप्रैल 2025 में मंजूर की, लेकिन साथ ही कुछ सख्त शर्तें लगाई, जिनमें गवाहों को प्रभावित करने या मामले पर सार्वजनिक बयान देने की पाबंदी भी थी. मजीठिया को हाल ही में मार्च 2025 में विशेष जांच दल (SIT) द्वारा हवाला लेन-देन और ड्रग सिंडिकेट्स से जुड़े संदेहास्पद वित्तीय लेन-देन के मामले में पूछताछ भी की गई थी.

छापे को लेकर मजीठिया ने X पर डाला पोस्ट

वहीं बुधवार को किए गए छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए मजीठिया ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा: “काफी समय पहले ही मैंने कह दिया था कि जब भगवंत मान सरकार मुझसे ड्रग मामले में कुछ नहीं निकाल पाएगी, तो वह मुझे किसी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश करेगी. आज विजिलेंस के SSP की अगुवाई में एक टीम ने मुझ पर छापा मारा. भगवंत मान जी, ये बात अच्छे से समझ लीजिए - चाहे जितने मामले मेरे खिलाफ दर्ज करें, मैं न तो डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज़ को दबा पाएगी. मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बोला है, और आगे भी बोलता रहूंगा. मुझे पूरी तरह से अपने गुरू साहिब और अल्माइटी पर विश्वास है. अंत में सत्य की ही जीत होगी."

वहीं मजीठिया की पत्नी और SAD की विधायक गणिवे कौर ने छापे के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा, "आज सुबह 30 लोग हमारे घर में जबरन घुस आए, दरवाजों को धक्का देते हुए. यह हमारा निजी निवास है. कोई भी ऐसा नहीं कर सकता." 

इसके साथ ही गुस्से में मजीठिया ने कहा कि उनकी पत्नी और बच्चे गोल्डन टेम्पल जाने के लिए निकलने वाले थे, तभी विजीलेंस ब्यूरो के लोग उनके घर में घुस आए और परिवार को डराया. इस बीच, पंजाब पुलिस के कमांडो तैनात किए गए हैं और मजीठिया के घर के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे. जैसे ही छापों की खबर सोशल मीडिया पर आई, शिरोमणि अकाली दल SAD के कार्यकर्ता वहां इकट्ठा होने लगे थे.