Bhopal Dam Man Drowning: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां डेम में नहाने गए एक युवक की फिसलकर डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान करोंद निवासी वेंकटेश विशाल नायडू (32) के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह वह अपने तीन दोस्तों के साथ कलियासोत डैम घूमने गया था, तभी यह हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि सुबह के समय चारों दोस्त मौज-मस्ती के मूड में थे. इस दौरान दो दोस्त डेम में नहाने के लिए उतरे जबकि तीसरा दोस्त वीडियो बनाने में व्यस्त हो गया. घटना का पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है, जिसमें इस खौफनाक हादसे की पूरी तस्वीरें कैद हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंकटेश डैम में तैरते हुए थोड़ी दूरी तक गया और फिर वापस लौटने की कोशिश करने लगा. लौटते वक्त उसकी सांसें तेज हो गईं. उसे देखकर एक दोस्त जो किनारे पर ही पानी में खड़ा था, उसने वेंकटेश को सहारा देने की कोशिश की.
जैसे ही वेंकटेश किनारे तक पहुंचा, उसका पैर वहां मौजूद एक पत्थर से फिसल गया और वह अचानक गहरे पानी में चला गया. यह सब कुछ पलों में हुआ और उसके तीनों दोस्त, जो खुद तैरना नहीं जानते थे, कुछ नहीं कर सके. हादसे के तुरंत बाद घबराए दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी.
डेढ़ मिनिट का विडिओ....
— Ram Prajapati (@Ramraghogarh) July 9, 2025
भोपाल के कलियासोत डैम में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
मंगलवार सुबह करोंद निवासी विशाल नारायण नायडू (32) अपने दोस्तों के साथ डैम पर नहाने गया था। विशाल को तैरना आता था, इसलिए वह सबसे पहले पानी में कूद गया। शुरुआत में वह आराम से तैर रहा था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी… pic.twitter.com/A04MChdpHH
मौके पर रातीबढ़ थाना पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से वेंकटेश के शव को पानी से बाहर निकाला गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.