menu-icon
India Daily

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में मचा हड़कंप! ढाबे की छत गिरने से महिला की मौत, 10 घायल

Bageshwar Dham Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की छत गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु ढाबे पर रुके हुए थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bageshwar Dham wall Dharamshala collapsed
Courtesy: social media

Bageshwar Dham Accident: प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु एक ढाबे में रुके हुए थे और अचानक ढाबे की छत गिर गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3:30 बजे तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे की छत ढह गई.

इस ढाबे में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु रात गुजार रहे थे. बारिश के दौरान छत अचानक गिरने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. इस हादसे में उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस और प्रशासन मौके पर, कार्रवाई जारी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. "घटना की जांच की जा रही है और ढाबा मालिक से पूछताछ की जा रही है," पुलिस ने बताया. वहीं प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज देने का आश्वासन भी दिया है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में एक हादसा हुआ था, जब आरती के दौरान शेड गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे हादसों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि धाम में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु इन्हीं ढाबों में रुकते हैं. ऐसे में प्रशासन को स्थायी और सुरक्षित इंतज़ाम करने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.