menu-icon
India Daily

राजा की हत्यारिन सोनम से पूछताछ में खुलेंगे कई गहरे राज! जानें मामले की पूरी टाइमलाइन

इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या हनीमून के दौरान करवा दी और अब इस सनसनीखेज केस में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने सोनम को एक ढाबे से किए गए फोन कॉल की मदद से गिरफ्तार किया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Raja Raghuvanshi Murder Case
Courtesy: Social Media

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर की रहने वाली सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या हनीमून के दौरान करवा दी और अब इस सनसनीखेज केस में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने सोनम को एक ढाबे से किए गए फोन कॉल की मदद से गिरफ्तार किया गया.

ये पूरा मामला तब सामने आया जब 9 जून की रात 1:30 बजे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से सोनम ने फोन किया. उसने ढाबा स्टाफ से फोन लेकर अपने परिवार को कॉल किया, लेकिन उसी वक्त ढाबा कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस रात 2 बजे ढाबे पर पहुंची और सोनम को गिरफ्तार कर लिया.

हनीमून बना खून का सफर

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को मेघालय घूमने पहुंचे थे. 23 मई को दोनों एक होमस्टे से चेकआउट करके निकले, लेकिन फिर दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के वीसॉडॉन्ग फॉल्स के पास मिला, जो कि सोहरा (चेरापूंजी) से लगभग 20 किलोमीटर दूर था.

गाजीपुर पहुंची सोनम

पति के मर्डर के बाद सोनम अचानक गायब हो गई थी. लेकिन 9 जून की रात वह गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर एक ढाबे में दिखी. वहां उसने स्टाफ से फोन लेकर कॉल की और यहीं से उसकी गिरफ्तारी की कहानी शुरू हुई. जब पुलिस ने सोनम से पूछा कि वह मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची, तो उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर सीधा जवाब देने से बचती रही. बाद में उसे मेडिकल चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. सुबह 5 बजे उसे एक शेल्टर सेंटर में भेजा गया.

शाम 6:10 बजे मेघालय पुलिस गाज़ीपुर पहुंची और सोनम से पूछताछ की. रात 11 बजे कोर्ट से 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पुलिस कस्टडी में ले लिया गया.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना हत्या की वजह

मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. राजा की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों को हायर किया गया. हैरानी की बात ये है कि राज कुशवाहा, राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था.

इस केस में कई गिरफ्तार

  • राज कुशवाहा और विशाल चौहान को इंदौर से
  • आकाश राजपूत को इंदौर के पास से
  • आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के बीना के बसरिया गांव से
  • और आकाश लोढ़ी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया.

सोनम पर शक कैसे हुआ?

23 मई को सोनम और राजा को आखिरी बार मेघालय के लिविंग रूट ब्रिज से ऊपर चढ़ते हुए देखा गया था. उनके साथ तीन और लड़के भी थे. इसी गवाह की गवाही से पुलिस का शक सोनम पर गया और पूरे केस की परतें खुलने लगीं.