menu-icon
India Daily

हनीमून पर सारे गहने साथ ले गई थी सोनम, वापसी की टिकट भी नहीं की थी बुक, राजा के परिवार ने खोले कई राज

उमा रघुवंशी ने कहा, "मेरे बेटे ने बताया कि सोनम हनीमून पर जोर दे रही थी. उसने सारे गहने साथ ले जाने की भी जिद की.'' राजा के भाई विपिन ने बताया, "हमें सोनम और उसके भाई की राज से बातचीत सामान्य लगती थी, लेकिन अब लगता है कि यह साजिश का हिस्सा थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sonam had taken all jewellery with her
Courtesy: x

Raja Raghuvanshi murder case: सोनम रघुवंशी ने अपनी शादी के महज एक सप्ताह बाद अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना उत्तर प्रदेश और मेघालय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद सामने आई, जिसमें तीन किराए के हत्यारों को भी हिरासत में लिया गया. 

पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय सोनम और 21 वर्षीय राज कुशवाहा ने राजा की हत्या की योजना बनाई ताकि वे बिना किसी बाधा के साथ रह सकें. इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया, "सोनम और राज ने फैसला किया कि राजा को रास्ते से हटाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश ठाकुर को हत्या के लिए किराए पर लिया." योजना के तहत, राजा को मेघालय के सुदूर इलाके में ले जाकर हत्या की जानी थी, और उनके शव को ऐसी जगह फेंकना था जहां वह कभी न मिले. 

राज के साथ मिलकर बनाई हत्या की योजना 

सोनम ने अपने पति को हनीमून के बहाने मेघालय के सोहरा ले जाने का प्रस्ताव रखा. 19 मई को दोनों वहां पहुंचे, और 23 मई को राजा लापता हो गया. 2 जून को उनकी लाश एक खाई में मिली. मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हमें हत्या में इस्तेमाल चाकू से पहला सुराग नीला. यह स्थानीय चाकू नहीं था, जिसने हमें बाहरी व्यक्ति की संलिप्तता पर संदेह करने के लिए प्रेरित किया.''

कॉल डिटेल्स ने खोली साजिश की परतें

पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की, जिसमें पता चला कि सोनम ने हत्या से पहले एक हत्यारे से बात की थी. मेघालय पुलिस ने इंदौर और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर राज, विशाल और आकाश को गिरफ्तार किया, जबकि आनंद कुर्मी को सागर के बीना से पकड़ा गया. सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया. 

प्रेम कहानी से शुरू हुई साजिश

पुलिस के मुताबिक, सोनम की मुलाकात राज से तब हुई जब वह उसके भाई की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था. दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, लेकिन सोनम के परिवार ने इसका विरोध किया. परिवार ने अक्टूबर 2024 में सोनम की शादी राजा रघुवंशी से तय कर दी. राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया, "सगाई के बाद सोनम राजा से बात करने में आनाकानी करती थी. उसने हनीमून की योजना बनाई और राजा से 9 लाख रुपये लिए.''

परिवार का दर्द और सजा की मांग

उमा रघुवंशी ने कहा, "मेरे बेटे ने बताया कि सोनम हनीमून पर जोर दे रही थी. उसने सारे गहने साथ ले जाने की भी जिद की.'' राजा के भाई विपिन ने बताया, "हमें सोनम और उसके भाई की राज से बातचीत सामान्य लगती थी, लेकिन अब लगता है कि यह साजिश का हिस्सा थी.'' सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी की संलिप्तता पर अविश्वास जताया और सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा, "अगर वह दोषी है, तो उसे फांसी दे देनी चाहिए.''