मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पांच आरोपियों, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल हैं, से पूछताछ के बाद सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में पता चला है कि सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने इस जघन्य हत्याकांड की साजिश रची थी.
राजा की हत्या के लिए बनाई गई थीं तीन वैकल्पिक योजनाएं
क्या थी वो तीन योजनाएं
तीन हत्यारों आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान ने राज के लिए यह हत्या की. ये तीनों राज के दोस्त हैं, जिनमें एक उसका रिश्तेदार भी है. सियेम ने कहा, “आरोपियों ने सोनम को गायब करने के लिए कई योजनाएं बनाई थीं, जैसे उसे नदी में बहने का नाटक करना या किसी अन्य महिला की हत्या कर उसका शव सोनम के स्कूटर में जलाकर उसे सोनम के रूप में पेश करना लेकिन ये योजनाएं कामयाब नहीं हुईं.”
गुवाहाटी में हत्या की योजना विफल
20 मई को राजा और सोनम जब गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए आए, तो तीनों हत्यारे पहले से ही वहां मौजूद थे. हत्या की योजना गुवाहाटी में विफल होने के बाद, उन्होंने शिलांग और फिर सोहरा में इसे अंजाम दिया. 23 मई को वेइसावडोंग फॉल्स के पार्किंग स्थल पर तीनों ने राजा पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी. शव को खाई में फेंक दिया गया.
सबूतों को छिपाने की कोशिश
हत्या के बाद, सोनम ने अपनी रेनकोट आकाश को दी, क्योंकि उसकी शर्ट पर खून के धब्बे थे. चारों तीन स्कूटरों पर सवार होकर भागे. एडी व्यूपॉइंट पर आकाश ने रेनकोट फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया. सोनम ने बुरका पहनकर शिलांग से गुवाहाटी, फिर सिलीगुड़ी, पटना, आरा, लखनऊ और इंदौर तक का सफर तय किया.
अपहरण का नाटक
जब मेघालय पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान की, तो राज ने सोनम को सिलीगुड़ी में अपहरण की शिकार के रूप में सामने आने को कहा. 9 जून को गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश में सोनम एक चाय की दुकान पर नाटकीय रूप से प्रकट हुई, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.