menu-icon
India Daily

रीवा में मजार में तोड़फोड़ और धार्मिक झंडा लगाने से मचा बवाल, मुस्लिम समाज के लोगों ने लगाया ये आरोप

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गोर्गी गांव में असमाजिक तत्वों ने गाजी मियां की एक पुरानी मजार में तोड़फोड़ कर धार्मिक झंडा लगा दिया. घटना से मुस्लिम समाज में गुस्सा फैल गया. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, मजार की मरम्मत शुरू करवाई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
vandalizing the  shrine
Courtesy: web

रीवा जिले के गोर्गी गांव में धार्मिक आस्था से जुड़ी एक मजार को शरारती तत्वों ने निशाना बनाया है. शुक्रवार रात हुई इस घटना से मुस्लिम समाज में नाराजगी बढ़ गई. मामले में पुलिस-प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तनाव को शांत कराया और क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत का काम करवाया.

जानकारी के अनुसार, गोर्गी गांव की गाजी मियां की मजार काफी पुरानी और स्थानीय मुस्लिम समाज की आस्था का केंद्र है. शुक्रवार दोपहर तक सब कुछ सामान्य था, लोग यहां जुमे की नमाज पढ़कर लौट गए थे. लेकिन रात में अज्ञात असमाजिक तत्वों ने मजार में तोड़फोड़ की और उसके गुंबद पर धार्मिक झंडा लगा दिया. सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिली तो नाराजगी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए.

पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. डीएसपी हिमाली पाठक और एसडीएम अनुराग तिवारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया. पुलिस ने मुस्लिम समाज को समझाइश दी और मौके पर ही मजार की मरम्मत का कार्य शुरू कराया. प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम समाज की नाराजगी और आरोप

मुस्लिम समाज ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की घटनाएं उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं. उनका आरोप है कि इस मजार के आसपास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है और यही लोग इस तरह की हरकतों में शामिल हो सकते हैं. समुदाय के लोगों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने मुस्लिम समाज की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.