Krishna Janmashtami: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बृज क्षेत्र, जिसमें मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल शामिल हैं, के समग्र विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी कार्ययोजना की घोषणा की. उन्होंने इन तीर्थ स्थलों को 'द्वापर युग' की पवित्र विरासत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार असंभव कार्यों को संभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
आध्यात्मिक विरासत: विश्व शांति का मार्गदर्शन
मथुरा के डंपियर नगर स्थित पंचजन्य सभागार में भगवान कृष्ण की 5,252वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत की आध्यात्मिक विरासत ने संकट के समय विश्व को हमेशा मार्ग दिखाया है, जिससे शांति और समरसता का रास्ता प्रशस्त हुआ है." उन्होंने महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि कृष्ण ने कमजोरों की रक्षा और दुष्टों के विनाश के लिए कार्य किया.
मुरलीधर भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें पावन जन्मोत्सव के अवसर पर आज मथुरा-वृन्दावन के सर्वांगीण विकास को समर्पित ₹645 करोड़ लागत की विभिन्न जन-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2025
इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों एवं धर्माचार्यों के सम्मान का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।… pic.twitter.com/yt47KMmoFy
118 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन में 646 करोड़ रुपये की 118 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 273 करोड़ रुपये की 80 परियोजनाओं का उद्घाटन और 373 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भगवान केशव एवं श्री राधा रानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2025
ब्रजभूमि के रज-रज में श्रीकृष्ण की भक्ति और श्री राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं।… pic.twitter.com/IEamJpU4g4
योजनाओं में क्या-क्या शामिल
प्रमुख योजनाओं में परिक्रमा मार्गों और प्रवेश द्वारों का सौंदर्यीकरण, कुंडों का जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं, कनेक्टिविटी उन्नयन और रोपवे सेवाएं और जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण उपाय शामिल हैं.
योगी ने यमुना की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी जोर दिया. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प और प्रयागराज महाकुंभ में 67 करोड़ श्रद्धालुओं की भागीदारी जैसे पिछले उपलब्धियों के उदाहरण दिए.
2047 का विजन: समृद्ध उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा में हाल ही में हुई 24 घंटे की चर्चा का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि समाज और सरकार को मिलकर 2047 तक, जब भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहा होगा, उत्तर प्रदेश को समृद्ध और पूर्ण विकसित बनाने के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार बृज की पवित्रता को बनाए रखने और श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है."