menu-icon
India Daily

पुलिस ऑफिसर बनकर राजा रघुवंशी के घर पहुंचा शख्स, घरवालों से करने लगा पूछताछ; फिर भाई ने ऐसी खोली पोल

दौर पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो खुद को थाना प्रभारी बताकर गुरुवार रात ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था. यह घटना राजेंद्र नगर इलाके में उस समय हुई जब पुलिस पहले से ही चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 raja raghuvanshi murder case
Courtesy: Pinterest

Indore News: इंदौर पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो खुद को थाना प्रभारी बताकर गुरुवार रात ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था. यह घटना राजेंद्र नगर इलाके में उस समय हुई जब पुलिस पहले से ही चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही थी.

अधिकारियों के अनुसार, खाकी वर्दी पहने यह व्यक्ति रघुवंशी के घर पहुंचा और खुद को थाना प्रभारी बताया. उसने राजा के पिता से बात करना शुरू किया, लेकिन उसके व्यवहार से संदेह पैदा हो गया. परिवार की एक महिला ने तुरंत राजा और उसके भाई को इसकी सूचना दी. जब वे पहुंचे, तो उस व्यक्ति ने खुद को राजा का पुराना दोस्त बताया.

परिवार ने पुलिस को दी सूचना

पहचान पत्र और आधिकारिक नियुक्ति संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर, वह व्यक्ति पर घबरा गया और स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया. कुछ गड़बड़ होने का आभास होने पर, परिवार ने पुलिस को सूचित किया, जो मौके पर पहुंची, उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए ले गई.

आरोपी ने किया दावा

शुरुआत में, आरोपी ने खुद को बजरंग लाल बताया और दावा किया कि वह रेलवे विभाग में काम करता है और वर्तमान में उज्जैन में तैनात है. उसने आगे दावा किया कि वह राजा से 2021 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में मिला था और तब से वे दोस्त हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इन दावों की पुष्टि नहीं हो सकी.

अतिरिक्त डीसीपी ने दी जानकारी

अतिअतिरिक्त डीसीपी रिक्त डीसीपी आलोक शर्मा ने बाद में स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति का असली नाम बजरंग जाट है. अतिरिक्त डीसीपी ने कहा, 'वह राजा का दोस्त है और उसने कहा कि वह उसे श्रद्धांजलि देने आया था. जब परिवार को शक हुआ, तो उन्होंने हमें सूचित किया और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया.'

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान, पुलिस को पता चला कि बजरंग जाट भारतीय वायु सेना का बर्खास्त कांस्टेबल है. वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में व्यवसायी के घर पहुंचा था. अधिकारी अब उसके इस तरह घर आने के मकसद की जांच कर रहे हैं. राजा रघुवंशी की हत्या की चल रही जांच के बीच इस मामले ने और सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बजरंग का आना इस मामले से जुड़ा है या नहीं.

शर्मा ने कहा, 'फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके असली मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.' पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बजरंग का यह रूप जानकारी इकट्ठा करने, परिवार को डराने या किसी और मकसद से बनाया गया था. आरोपी अभी भी हिरासत में है और आगे की जांच जारी है.