menu-icon
India Daily

रायसेन रेप केस के आरोपी सलमान का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

गिरफ्तारी के बाद गोहरगंज पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी. रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर पंचर हो गया. इसी दौरान सलमान ने कथित तौर पर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Raisen rape case
Courtesy: Photo-Social Media

भोपाल: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सलमान का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है.  गांधीनगर से ले जाते समय आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है.

गिरफ्तारी के बाद गोहरगंज पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी. रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर पंचर हो गया. इसी दौरान सलमान ने कथित तौर पर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. गोली उसके दाहिने पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलमान घटना के बाद जंगलों के रास्ते भोपाल पहुंचा था और रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था. मुखबिर की सूचना पर भोपाल पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ‘जय मां भवानी हिंदू संगठन’ के कार्यकर्ता भोपाल के गांधीनगर थाने पहुंच गए थे, लेकिन तब तक गोहरगंज पुलिस आरोपी को अपने साथ ले जा चुकी थी.

आरोपी सलमान पर रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे कई बार घेरने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार हाथ चढ़कर फरार हो जाता था.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का है. आरोपी ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को चॉकलेट के बहाने अपने पास बुलाया और उसे जंगल की तरफ ले गया. फिर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया औऱ भाग गया. स्थानीय लोगों को बच्ची रोती हुई जंगल में ही मिली थी, जिसके बाद उसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी सलमान को पकड़ने के लिए 30 हजार रुपये का इनाम घोषित भी किया था.