menu-icon
India Daily

मां के सामने बेटी की बेरहमी से हत्या, ताबड़तोड़ बरसाए चाकू; बचने के लिए किया ये काम

Seoni Crime News: सिवनी में एक 17 साल की लड़की की उसके परिजनों के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने भागते समय मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मारा ताकि परिजन उसे पकड़ न सकें. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Seoni Crime News
Courtesy: social media

Seoni Crime News: सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में भोमा और कोटिया गांव के बीच खेत में काम कर रही 17 साल की किशोरी की उसके परिजनों के सामने ही बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की मां रुकमणी ठाकुर ने बताया कि आरोपी पहले बंदूक और चाकू लेकर खेत में आया, फिर लड़की को खींचा और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. लड़की बेहोश हो गई और थोड़ी देर में दम तोड़ दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए एक चौंकाने वाला तरीका अपनाया. उसने खेत में लगे मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया, जिससे गुस्साईं मधुमक्खियां परिजनों पर टूट पड़ीं. इस हमले में लड़की के पिता को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मां अकेली बच्ची को उठाकर मदद के लिए इधर-उधर दौड़ती रही, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

आरोपी रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या उसके रिश्ते के मामा ने की है. परिवार ने यह भी कहा कि आरोपी युवक की नीयत पहले से ही खराब थी और इसीलिए उसने इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. रुकमणी ठाकुर ने बताया, 'हम खेत में काम कर रहे थे, आरोपी की बहन का फोन आया कि घर आओ, हमने मना किया. फिर वह खुद आया, बंदूक-चाकू लेकर और मेरी बेटी को मार दिया.'

आरोपी की तलाश जारी

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी प्रीतम तिलगाम ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया है और जांच तेजी से की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.