Passenger Slips From Train Video: मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया. एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गया और ट्रेन के पहियों के पास गिर पड़ा. लेकिन उसी वक्त एक सतर्क रेलवे कर्मचारी फरिश्ता बनकर सामने आया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कर्मचारी ने गिरते हुए यात्री को देखा, वह दौड़कर पहुंचा और उसे घसीटते हुए सुरक्षित जगह तक खींच लाया.
बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था, तभी उसने यह हादसा होते हुए देखा. उसकी फुर्ती और बहादुरी ने एक जान बचा ली. बता दें, यात्री को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है. घटना के दौरान जब ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने यह सब देखा तो उन्होंने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई. इसके बाद यात्री को फिर से ट्रेन में चढ़ाया गया और उसने अपनी यात्रा सुरक्षित पूरी की.
इससे पहले मध्य प्रदेश के डबरा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दो महिलाएं पटरी के किनारे शौच करते समय तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस से टकरा गईं. इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की टांग कट गई. इसके अलावा, कुछ समय पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक महिला ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गई. दो रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) अधिकारियों ने तुरंत दौड़कर उसकी जान बचाई.
इन घटनाओं से एक बात साफ होती है रेलवे स्टेशन और ट्रेन के पास हमेशा सतर्क रहना जरूरी है. चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना बेहद खतरनाक हो सकता है. रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और समय पर कार्रवाई कई बार जान बचा सकती है, लेकिन यात्रियों को भी सावधानी बरतनी चाहिए.